नई दिल्ली। दिल्ली (Delhi) के सीलमपुर (Seelampur) में 17 वर्षीय लड़के की हत्या के सिलसिले में दिल्ली पुलिस ने ‘लेडी डॉन’ (Lady Don) जिकरा को गिरफ्तार कर लिया है। इसके अलावा पुलिस ने 3 अन्य लोगों को भी हिरासत में ले लिया है। दरअसल उत्तर-पूर्वी दिल्ली में सीलमपुर के जे-ब्लॉक में 17 वर्षीय एक किशोर की गुरुवार शाम चाकू घोंपकर हत्या (murder) कर दी गई थी।
यह भी पढ़ें-एटा मेडिकल कॉलेज में ड्यूटी से गायब एनेथीसिया डॉक्टर, गर्भवती को करना पड़ा रेफर
पुलिस सूत्रों के मुताबिक हत्या की साजिश ‘लेडी डॉन’ (Lady Don) कही जाने वाली जिकरा ने ही रची थी। जानकारी के मुताबिक वह अपने भाई की हत्या (murder) का बदला लेना चाहती थी। कुणाल की हत्या के बाद सीलमपुर (Seelampur) इलाके में दहशत का माहौल बना है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि ‘लेडी डॉन’ (Lady Don) जिकरा की वजह से उन्हें जान-माल का खतरा है। कई परिवारों ने इलाके से पलायन करने के पोस्टर भी अपने घरों पर लगा दिए हैं।
जिकरा सीलमपुर इलाके की रहने वाली है। कुछ दिन पहले आर्म्स एक्ट में जेल जा चुकी है। उसे इलाके में लेडी डॉन के नाम से जाना जाता है। आरोप है कि इसका अपना गैंग है, जिसमे 10 से 12 लड़के शामिल हैं। आरोप है कि जिकरा हमेशा अपने साथ हथियार रखती है। इलाके में इसके नाम की दहशत है। जिकरा पर पहले भी कई मुकदमे दर्ज हैं।

जिकरा सोशल मीडिया पर काफी ऐक्टिव है। हथियारों और अपने गुंडों के साथ रील्स बनाकर सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर डालती है ताकि इलाके में खौफ बरक़रार रहे। “लेडी डॉन” (Lady Don) जिकरा का गैंगस्टर हाशिम बाबा (Hashim Baba) के ग्रुप से कनेक्शन हाल ही में हुए कुणाल हत्याकांड के संदर्भ में सामने आया है। जिकरा का हाशिम बाबा गैंग के साथ जुड़ाव होने की बात कही जा रही है। हाशिम बाबा दिल्ली के कुख्यात गैंगस्टर हैं और वर्तमान में मंडोली जेल में बंद हैं। उसका गैंग हत्या, जबरन वसूली, और ड्रग्स तस्करी जैसे संगठित अपराधों में शामिल रहा है।
Tag: #nextindiatimes #LadyDon #SeelampurMurderCase