38 C
Lucknow
Saturday, April 19, 2025

प्‍लास्टिक कूलर या लोहे वाला? कौन-सा कूलर देता है ज्यादा ठंडी हवा

डेस्क। गर्मियां (Summer) शुरू हो चुकी हैं और मई का महीना आते-आते हीटवेव (heatwave) का कहर भी शुरू हो जाएगा। ऐसे में अगर आप अपने घर के लिए कूलर खरीदने का विचार कर रहे हैं तो यह सवाल आपके मन में भी आया होगा कि लोहे (metal body) के कूलर और प्लास्टिक के कूलर (Plastic cooler) में से बेहतर कौन सा होता है? आखिर किस मटेरियल का कूलर आपके घर को ज्यादा ठंडा करेगा?

यह भी पढ़ें-घर पर ही इस तरह करें सर्विसिंग, पुराना AC भी करने लगेगा सुपर कूलिंग

अगर आप ज्यादा ठंडी हवा का मजा लेना चाहते हैं तो इसमें मेटल वाला एयर कूलर सबसे बेहतर ऑप्शन है। ऐसा देखा गया है कि प्लास्टिक वाले कूलर (Plastic cooler) के मुकाबले लोहे का कूलर ज्यादा ठंडी हवा देता है। इतना ही नहीं प्लास्टिक बॉडी वाला कूलर जल्द Durable नहीं होता। जबकि लोहे वाले कूलर को अगर आप हर सीजन अच्छे से पेंट और उसकी अच्छे से जांच करके रखते हैं तो आप इसे कई सालों तक यूज कर सकते हैं। वहीं प्लास्टिक बॉडी वाले कूलर (Plastic cooler) का प्लास्टिक समय के साथ खराब होने लगता है।

हालांकि मेटल बॉडी वाला एयर कूलर प्लास्टिक कूलर (Plastic cooler) से ज्यादा महंगा होता है। अगर आप कुछ पैसे बचाने की सोच रहे हैं तो प्लास्टिक वाले कूलर के साथ जा सकते हैं। इनमें भी आपको अच्छी कूलिंग मिल जाती है। इतना ही नहीं प्लास्टिक बॉडी वाले कूलर में व्हील भी लगे हुए होते हैं, जिसकी वजह से इन्हें एक जगह से दूसरी जगह ले जाना काफी ज्यादा आसान हो जाता है। जबकि मेटल वाला (metal body) एयर कूलर एक जगह से दूसरी जगह लेकर जाना काफी मुश्किल भरा काम बन जाता है।

हालांकि देखा जाए तो कूलिंग के मामले में दोनों ही कूलर काफी जबरदस्त हैं, लेकिन आप मेटल बॉडी (metal body) वाले एयर कूलर से और भी ज्यादा ठंडी हवा का लुफ्त उठा सकते हैं। प्राइस में मामले में जहां प्लास्टिक कूलर ज्यादा बेहतर ऑप्शन है लेकिन Durability में लोहे वाला कूलर बेस्ट है। आप अपनी जरूरतों के अनुसार दोनों में से कोई भी एयर कूलर खरीद सकते हैं।

Tag: #nextindiatimes #Plasticcooler #metalbodycooler #heatwave

RELATED ARTICLE

close button