29.6 C
Lucknow
Sunday, April 13, 2025

अंडा सेल को क्यों कहते हैं सबसे ज्यादा भयानक; यहीं कैद रहेगा तहव्‍वुर राणा

नई दिल्ली। कल भारत की राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) अमेरिका से 26/11 आतंकी हमले के आरोपी तहव्वुर राणा को भारत ले आई। एनआईए ने तहव्वुर राणा (Tahawwur Rana) को कल देर रात पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया गया। भारत में तहव्वुर राणा (Tahawwur Rana) को तिहाड़ जेल की अंडा सेल (Anda Cell) में रखा जाएगा। यह वही सेल है जहां 26/11 आतंकी हमले का इकलौता जिंदा पकड़ा गया आतंकी (terrorist) अजमल आमिर कसाब को रखा गया था।

यह भी पढ़ें-तहव्वुर राणा के अलावा भी विदेश से भारत लाए गए थे ये खूंखार अपराधी, देखें लिस्ट

अंडा सेल (Anda Cell) को बेहद खतरनाक माना जाता है। यहां से किसी भी अपराधी का एस्केप लगभग नामुमकिन है तो बाहर से भी उस पर हमला होने की कोई गुंजाइश नहीं है। चलिए आपको बताते हैं जेल की अंडा सेल के बारे में। इन कोठरियों में बिजली नहीं होती है, कैदियों को अंधेरे में ही रखा जाता है। सुविधाओं के नाम पर कैदियों (prisoners) को सोने के लिए केवल एक बिस्तर दिया जाता है। कोठरी के बाहर इलेक्ट्रिक फेंसिंग होती है, अंदर और बाहर सुरक्षाकर्मी तैनात रहते हैं।

इन कोठरियों को पूरी तरह से बॉम्ब प्रूफ बनाया जाता है। किसी भी जेल का सबसे सुरक्षित हिस्सा अंडा सेल होती है। मुंबई की सबसे बड़ी आर्थर रोड जेल में इस तरह की नौ सेल हैं। जेल की इस सेल का आकार यानी शेप किसी अंडे के जैसा होता है और इसी वजह से इसे अंडा सेल (Anda Cell) का नाम दिया गया है। अंडा सेल भारतीय जेलों का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बनी हुई है। यह एकांतवास का ही एक रूप है।

आपको बता दें सिर्फ तिहाड़ जेल में ही अंडा सेल (Anda Cell) नहीं है बल्कि देश के अलग-अलग राज्यों में स्थित सेंट्रल जेलों में भी अंडा सेल है। कुख्यात आरोपियों को और हाई प्रोफाइल अपराधियों को इस अंडा सेल में रखा जाता है। इसे सेल को स्पेशली इन क्रिमिनल्स के लिए ही डिजाइन किया गया है। दिल्ली की तिहाड़ जेल में मौजूद अंडा सेल। भारत की सबसे सुरक्षित सेल में से एक मानी जाती है।

Tag: #nextindiatimes #TahawwurRana #AndaCell

RELATED ARTICLE

close button