33.9 C
Lucknow
Monday, April 7, 2025

चेहरे के लिए साबुन-फेसवॉश को कहें बाय-बाय; इस चीज का करें इस्तेमाल

लाइफस्टाइल डेस्क। कई बार हम चेहरे पर महंगे प्रोडक्ट्स (products) का इस्तेमाल तो करते हैं, लेकिन मन मुताबिक रिजल्ट नहीं मिलने के कारण परेशान रहते हैं। चेहरे को चमकदार और हेल्दी बनाए रखने के लिए सही स्किन केयर (skin care) रूटीन के साथ-साथ सही प्रोडक्ट का इस्तेमाल करना भी बहुत जरूरी है। जैसे कुछ लोग चेहरा धोने के लिए साबुन (soap) का इस्तेमाल करते हैं, तो कुछ लोग फेस वॉश (face wash) यूज करते हैं।

यह भी पढ़ें-कोहनी के कालेपन को ऐसे करें कम, नुस्खा जानकर कहेंगे ‘पहले क्यों नहीं बताया’!

अगर आप भी अपने चेहरे को धोने के लिए साबुन (soap) या फिर फेस वॉश (face wash) का इस्तेमाल करती हैं, तो ये खबर आपके लिए हैं। आज हम आपको ऐसी चीज के बारे में बताएंगे, जिसे इस्तेमाल कर आप अपने चेहरे को क्लीन कर सकती हैं। आप घर पर रहकर साबुन या फेस वॉश (face wash) की जगह बेसन का इस्तेमाल कर चेहरे को खूबसूरत बना सकती है। घर पर क्लींजर तैयार करने के लिए आपको सबसे पहले एक कंटेनर में बेसन निकाल लें, उसके बाद इसमें दही मिलाकर इसे अच्छी तरह मिक्स कर लें।

इसके बाद आप थोड़ी देर के लिए इसे चेहरे पर लगा कर रखें, फिर धीरे धीरे चेहरे की मसाज करें। आप मसाज करते वक्त दूध का इस्तेमाल भी कर सकती हैं। इससे आपके चेहरे से गंदगी, धूल मिट्टी सब निकल सकती हैं। ध्यान रहे जब भी आप फेस पैक (face pack) को चेहरे पर लगाएं तो सबसे पहले अपने चेहरे को साफ पानी से धो लें, उसके बाद इसका इस्तेमाल करें और फिर कुछ देर के बाद इसे वापस धो लें।

इसके अलावा आप फेस क्लींजर (face cleanser) को अपने चेहरे पर 10 मिनट के लिए ही लगाकर रख सकती हैं। यह पेस्ट आपके चेहरे या बॉडी से टैनिंग को कम करने में भी काफी मदद करेगा। इस घरेलू नुस्खे को आजमाने से पहले पैच टेस्ट जरूर करें ताकि किसी तरह का रिएक्शन न हो। हालांकि अपनी स्किन को क्लीन बनाए रखने के लिए आप अपने चेहरे को साफ करने के लिए नेचुरल प्रोडक्ट्स का उपयोग कर सकते हैं।

Tag: #nextindiatimes #facewash #skincare

RELATED ARTICLE

close button