37.9 C
Lucknow
Thursday, April 3, 2025

गर्मियों में पी रहे हैं फ्र‍िज का ठंडा पानी तो हो जाएं सावधान !

लाइफस्‍टाइल डेस्‍क। अप्रैल का महीना शुरू हो चुका है और ऐसे में गर्मी (heat) ने परेशान करना शुरू कर द‍िया है। इस मौसम (season) में पानी पीना और अच्छे से हाइड्रेट रहना बेहद जरूरी होता है। जब भीषण गर्मी पड़ती है तो फ्रिज का ठंडा पानी (cold water) शरीर में जान डालने का काम करता है। गर्मी (summer) में पानी की कमी न हो जाए इसलिए लोग तरह-तरह की ड्रिंक्स पीते हैं। इनमें लस्सी, छाछ, जूस, नारियल पानी (coconut water) शामिल हैं।

यह भी पढ़ें-Gadgets की स्क्रीन से निकली रेडिएशन त्वचा को कर रही डैमेज, ऐसे करें बचाव

शरीर को हाइड्रेट (body hydrated) रखने के ल‍िए एक्‍सपर्ट भी चार से पांच लीटर पानी पीने की सलाह देते हैं। हालांक‍ि वे हमेशा नॉर्मल पानी या मटके वाला पानी पीने को कहते हैं लेकिन ज‍ो लोग फ्रि‍ज से न‍िकला ठंडा पानी (Chilled Water Side Effects) पी लेते हैं, उन्‍हें इसके गंभीर नुकसान झेलने पड़ सकते हैं। आज हम आपको फ्र‍िज का पानी (cold water) पीने से सेहत को हाेने वाले नुकसान के बारे में बताने जा रहे हैं।

-अगर आप फ्र‍िज का ठंडा पानी (cold water) पी रहे हैं तो आपको कब्ज की समस्या हो सकती है। जब आप ठंडा पानी पीते हैं तो खाना शरीर में जाने पर सख्‍त हो जाता है। आंतें भी सिकुड़ जाती हैं जो कब्ज की समस्‍या पैदा कर देती हैं।

-अगर आप गर्मी में फ्र‍िज का पानी अध‍िक मात्रा में पीते हैं ताे इससे हार्ट रेट कम हो सकता है। फ्रिज का ज्यादा ठंडा पानी पीने से दसवीं कपाल तंत्रिका (वेगस नर्व) उत्तेजित हो जाती है। तंत्रिकाएं शरीर की अनैच्छिक क्रियाओं को नियंत्रित करने का काम करती हैं। ठंडा पानी का सीधा असर वेगस नर्व पर पड़ता है, जिससे दिल की धड़कने कम हो जाती हैं।

-अगर आप रोजाना ठंडा पानी (cold water) पीते हैं तो इससे आपको गले में खराश हो सकती है। इससे बलगम बनने लगता है, जिससे कई लोगों को सांस लेने में भी समस्‍या होने लगती है। गले में खराश और बलगम के अलावा सर्दी भी हो सकती है।

-अगर आप धूप या तेज गर्मी से सीधे आकर ठंडा या फिर बर्फ वाला पानी पीते हैं तो आपको सिर दर्द की समस्‍या हो सकती है। दरअसल, ठंडा पानी पीने से स्पाइन की कई तंत्रिकाओं को ठंडक पहुंचती है, जिसका असर दिमाग पर पड़ता है। इससे सिर दर्द होता है।

-अगर आप तेजी से वजन कम करना चाहते हैं तो आपको फ्रि‍ज का पानी पीने से बचना चाह‍िए। फ्रिज का पानी पीने से शरीर की चर्बी सख्त हो सकती है और वजन कम होने से रुक सकता है।

Tag: #nextindiatimes #coldwater #heat

RELATED ARTICLE

close button