26.3 C
Lucknow
Wednesday, April 2, 2025

फिट नहीं बैठ रहा था Pirates of Caribbean का म्यूजिक, फिर इंटर्न ने कर दिया कमाल

एंटरटेनमेंट डेस्क। पाइरेट्स ऑफ द कैरेबियन (Pirates of Caribbean) एक वॉल्ट डिज्नी फिल्म फ्रेंचाइजी है। इसमें समुद्री डाकुओं की कहानी को दिखाया गया है और इसके प्रमुख कैरेक्टर को लोगों के बीच खास पहचान दिलाई। इस सीरीज की कहानी जब शुरू होती है तो बैकगाउंड स्कोर में एक म्यूजिक (music) है; जो इस सीरीज की जान है। इस म्यूजिक के तैयार होने के पीछे की भी एक दिलचस्प कहानी है।

यह भी पढ़ें-खुद का प्रोडक्शन हाउस भी चलाती हैं ये हसीनाएं, एक के तो दीवाने हैं लोग

दरअसल साल 2003 में जब पाइरेट्स ऑफ कैरेबियन (Pirates of Caribbean) का फाइट सीन रेडी था लेकिन कई कोशिशों के बाद भी उसका बैकग्राउंड स्कोर फिट ही नहीं बैठ रहा था। Hans Zimmer और उनकी टीम बार-बार कोशिश कर रहा था लेकिन उनसे म्यूजिक (music) सही से बैठ ही नहीं रहा था। इससे सबके बीच टेंशन भी बढ़ता जा रहा था क्योंकि उन्हें डेडलाइन मैच करनी थी। वहीं कोने में एक इंटर्न खड़ा था।

उसका नाम था Ramin Djawadi और उसकी उम्र थी 26 साल। रामिन स्टूडियो में तीन साल से छोटे-मोटे काम कर रहा था। वह स्टूडियो में इक्विपमेंट सेट करता, लोगों के लिए कॉफी लाता और दूसरों को ऑब्जर्व करता था। लेकिन उस रात जब सब हार चुके थे रमिन ने हिम्मत करके जिमर से कहा- ‘क्या मैं ट्राई करके देखूं?’ जिमर ने सोचा एक इंटर्न ये सब कैसे कर पाएगा? लेकिन वैसे भी जब कोई सॉल्यूशन नजर आ ही नहीं रहा था तो उन्होंने रामिन को एक चांस देने की सोची।

उस रात Ramin Djawadi की लाइफ बदल गई। उसने बिना रुके बिना सोए हर एक बीट पर काम किया और एक-एक नोट सिंक किए। अगली सुबह जब हैंस जिमर स्टूडियो में आए तो उन्हें यकीन ही नहीं हुआ उन्होंने जो सुना। (Pirates of Caribbean) का म्यूजिक (music) इतना बढ़िया था कि उनके मुंह से बस एक ही चीज निकली- ‘वाह कमाल कर दिया’। उस दिन एक इंटर्न से लेजेंड का जन्म हुआ जिसने ये आईकॉनिक म्यूजिक क्रिएट किया।

Tag: #nextindiatimes #PiratesofCaribbean #hollywood

RELATED ARTICLE

close button