मुंबई। होली (Holi) का त्योहार नजदीक है और इसे लेकर पूरे देश में तैयारियां जोरों पर हैं। सिनेमा जगत भी इस रंगों के पर्व को खास अंदाज में मनाता है। बॉलीवुड (Bollywood) में कई ऐसे होली स्पेशल गाने (Holi special songs) बनाए गए हैं, जो हर साल इस त्योहार (festival) की रौनक बढ़ाते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक ऐसा मशहूर होली सॉन्ग भी है, जिसकी शूटिंग में पूरे 10 दिन लग गए थे?
यह भी पढ़ें-होली पर डायबिटीज पेशेंट के लिए बनाएं ऐसी गुझिया, बाजार में भी बढ़ी डिमांड
इस गाने की शूटिंग 10 दिनों तक चली थी और इतने समय तक फिल्म की स्टार कास्ट को रंगे से सनों कपड़ो को पहनकर रखना पड़ा था। आइए जानते हैं कि वो कौन सा सॉन्ग और फिल्म थी। दरअसल ये मामला हिंदी सिनेमा की कल्ट क्लासिकल फिल्म शोले (Sholay) के गीत होली (Holi) के दिन दिल खिल जाते हैं से जुड़ा है। शोले (Sholay) बॉलीवुड की सबसे शानदार मूवीज में से एक है। इसके निर्देशक रमेश सिप्पी ने फिल्म को बल्कि बड़ी बारीकी से तैयार किया और इसके हर एक सीन को लेकर विशेष तैयारी की।
इसी आधार पर शोले का होली गीत भी बड़ी तैयारियों के साथ बना। निर्देशक रमेश सिप्पी ने बताया कि गाने को भव्य तरीके से बनाने के लिए सभी इतने समय तक रंग से सने कपड़ों को पहनकर सेट पर घूमते रहे और होली (Holi) खेलते रहे। इस दौरान हमारे पास रंग की भारी खपत हो गई और इसके लिए हमें देश के अलग-अलग शहरों से रंग मंगाना पड़ा था। ये गाना हम बेंगलुरू में शूट कर रहे थे।

शोले का ये होली (Holi) गीत धर्मेंद्र, हेमा मालिनी और अमिताभ बच्चन जैसे तमाम दिग्गजों पर फिल्माया गया था। जबकि लता मंगेशकर और किशोर कुमार की जोड़ी ने इस गाने में अपनी जादुई आवाज का जलवा बिखेरा था। इसके अलावा संगीतकार आर डी बर्मन और गीतकार आनंद बख्शी ने इसमें चार चांद लगाए। यही कारण है जो शोले का होली के दिन दिल खिल जाते हैं, अब तक सबसे बेहतरीन होली सॉन्ग में गिना जाता है।
Tag: #nextindiatimes #Holi2025 #HoliSpecialSongs