एटा। एटा (Etah) के कोतवाली देहात थाना क्षेत्र में देर रात एक बड़ा सड़क हादसा (bus accident) हो गया। इस भीषण सड़क हादसे में कंडक्टर (conductor) की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 8 लोग घायल हुए हैं, इनमें दो की हालत गंभीर है। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना थाना कोतवाली देहात क्षेत्र के महिंद्रा शोरूम के पास की है। पुलिस ने मृतक कंडक्टर के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेजा है।
यह भी पढ़ें-मैनपुरी में आधा दर्जन लोगों को रौंदते हुए भागा ट्रक, एटा टोल प्लाजा पर दबोचा गया
जानकारी के मुताबिक यूपी रोडवेज की बस (Roadways bus) फर्रुखाबाद से दिल्ली जा रही थी। इसकी दौरान दोनों बसों की भीषण टक्कर हो गई। सूचना पर पहुंची कोतवाली देहात पुलिस ने सभी घायलों को कराया एटा (Etah) मेडिकल कॉलेज में एडमिट कराया। जहां दो की हालत गंभीर होने पर आगरा मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है।
वॉल्वो बस ड्राइवर के मुताबिक एक यात्री को उल्टी की परेशानी के चलते उसने बस को साइड में लगाया था। इसी दौरान तेज रफ्तार लहराती हुई रोडवेज वॉल्वो बस (bus) में टक्कर मार देती है, जिससे बस पलट जाती है। मेरे कंडक्टर ने रोडवेज बस को टॉर्च से सावधान भी किया। ड्राइवर ने बताया वॉल्वो बस (bus) में 31 लोग सवार थे। यह राठ से मेरठ जा रही थी। इस हादसे में कंडक्टर की मौत हुई है जबकि 5 सवारियां घायल हुई हैं।

सूचना पर सीओ सिटी मेडिकल कॉलेज पहुंचे और घायलों का हालचाल जाना। पुलिस ने मृतक विनोद के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इसके साथ ही मृतक और घायलों के परिजनों को सूचना दे दी गई। इस दर्दनाक हादसे से विरामपुर गांव व क्षेत्र में हड़कंप मच गया। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है कि हादसा रोडवेज बस की लापरवाही से हुआ या किसी अन्य कारण से।
(रिपोर्ट- हर्ष द्विवेदी, एटा)
Tag: #nextindiatimes #Etah #bus #accident