स्पोर्ट्स डेस्क। आईपीएल की फ्रेंचाइजी टीम गुजरात टाइटंस की टीम ने आईपीएल 2024 के लिए अपने नए कप्तान का ऐलान कर दिया है। आपको बता दें हार्दिक पांड्या जो की मुंबई इंडियंस की टीम में वापस चले गए हैं। हार्दिक के बाद गुजरात की टीम के लिए सबसे बड़ा सवाल यही था कि आखिर हार्दिक के स्थान पर गुजरात की टीम का कप्तान कौन बनेगा?
यह भी पढ़ें- T20 वर्ल्ड कप के दूसरे मैच में ये भारतीय खिलाड़ी बना हीरो
गुजरात टाइटंस की टीम की बात की जाए तो पिछले सीजन गुजरात टाइटंस की टीम के लिए शुभमन गिल ने जमकर रन बनाए थे। ऐसे में एक तरह से यह फैसला 50-50 माना जा सकता है। क्योंकि ऐसा भी हो सकता है की कप्तानी की वजह से शुभमन गिल की बल्लेबाजी पर असर पड़ जाए और उनके रन बनना बंद हो जाए तो। दूसरा पहलू यह भी है कि हो सकता है कप्तानी से शुभमन गिल की बल्लेबाजी में और भी ज्यादा निखार आ जाये।
युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने पिछले सीजन आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाए थे। 17 मैच में गिल के बल्ले से 890 रन निकले थे। उन्होंने 3 शतक भी ठोके थे। उनके अलावा किसी बल्लेबाज ने 750 रन भी नहीं बनाए थे। 2022 सीजन में भी गिल का बल्ला खूब बोला था। उन्होंने 483 रन बनाए थे। अब उन पर बल्लेबाजी के साथ ही कप्तानी की भी जिम्मेदारी रहने वाली है। गिल ने इससे पहले आईपीएल में कभी कप्तानी नहीं की है।
Tag: #nextindiatimes #GujaratTitans #captain #IPL