35.8 C
Lucknow
Saturday, May 17, 2025

बिहार BJP प्रदेश अध्यक्ष ने नीतीश कैबिनेट से दिया इस्तीफा, ये है बड़ी वजह

पटना। बिहार में नीतीश सरकार (Nitish government) के कैबिनेट (cabinet) विस्तार की खबरों के बीच बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल भू राजस्व मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है। खुद दिलीप जायसवाल (Dilip Jaiswal) ने इसकी पुष्टि की है। मीडिया से बातचीत में दिलीप जायसवाल ने कहा, ‘BJP में एक व्यक्ति एक पद का नियम है, इसलिए मैं आज मंत्री पद से इस्तीफा देने जा रहा हूं, मैं BJP प्रदेश अध्यक्ष बना रहूंगा।’

यह भी पढ़ें-महाशिवरात्रि पर महाकुंभ का आखिरी स्नान आज, संगम पर उमड़े श्रद्धालु

उन्होंने कहा कि मैं आज जरूर इस्तीफा देने जा रहा हूं, एक ईमानदार मंत्री के रूप में मुझे जाना जाता रहेगा। राजस्व विभाग में मैंने बहुत सारे सुधार लाने का प्रयास किया। मैंने इस मंत्रालय को संभालते हुए करीब 14 करोड़ पन्नों का डिजिटल सिस्टम कराया। जब तक मैं मंत्री रहा ईमानदारी से काम किया।

कैबिनेट (cabinet) विस्तार के सवाल पर BJP प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा, मंत्रिमंडल विस्तार पर फैसला मुख्यमंत्री लेते हैं, इसलिए वह ही इस पर फैसला लेंगे। दिलीप जायसवाल ने कहा कि अभी हम लोगों की सम्राट चौधरी के यहां बैठक है। दिलीप जायसवाल ने यह भी कहा कि बीजेपी में एक व्यक्ति एक पद का नियम है, इसलिए मैं आज मंत्री पद से इस्तीफा देने जा रहा हूं, मैं बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बना रहूंगा।

सूत्र बताते हैं कि कैबिनेट (cabinet) विस्तार में कुल 7 मंत्रियों को शपथ दिलाई जा सकती है। इसमें अधिकतर BJP कोटे के होंगे। बताया जा रहा है कि डेप्युटी सीएम सम्राट चौधरी के घर पर बीजेपी के तमाम नेताओं की बैठक होगी, जिसके बाद वह मंत्रियों के नाम की सूची लेकर राजभवन जाएंगे। इसके बाद शपथ ग्रहण का कार्यक्रम तय किया जाएगा।

Tag: #nextindiatimes #BJP #Bihar #DilipJaiswal

RELATED ARTICLE

close button