33.4 C
Lucknow
Monday, July 14, 2025

बांग्लादेश में एयरबेस पर हमला, सेना ने संभाला मोर्चा; फायरिंग में एक की मौत

ढाका। बांग्लादेश (Bangladesh) में वायुसेना के एयरबेस पर घात लगाकर बड़ा हमला किया गया है। यह एयरबेस (airbase) कॉक्स बाजार में स्थित है। बांग्लादेश (Bangladesh) की वायुसेना (Air Force) के जवान कार्रवाई में जुटे हैं। कई लोगों के घायल होने की खबर है। फिलहाल बांग्लादेश वायुसेना आवश्यक कार्रवाई में जुटी है।

यह भी पढ़ें-ट्रंप के फैसले से बांग्‍लादेश को तगड़ा झटका, हजारों लोग हुए बेरोजगार

बांग्लादेश (Bangladesh) सशस्त्र बलों के मीडिया प्रभाग इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (ISPR) ने कहा कि कॉक्स बाजार में वायुसेना बेस से सटे समिति पाड़ा के कुछ बदमाशों ने घात लगाकर हमला किया। वायुसेना के जवानों ने स्थानीय समयानुसार सुबह 11:30 बजे प्रदर्शनकारियों पर कई राउंड फायरिंग की है। एक स्थानीय पत्रकार के मुताबिक डिप्टी कमिश्नर ने समिति पारा के लोगों से वायुसेना क्षेत्र छोड़ने और खुरुशकुल हाउसिंग प्रोजेक्ट में जाने का आदेश दिया था।

इसके बाद लोगों के एक समूह ने (Bangladesh) एयरबेस पर हमला कर दिया। मृतक युवक की पहचान समिति पारा निवासी 25 वर्षीय शिहाब कबीर नाहिद के तौर पर हुई है। कॉक्स बाजार सदर अस्पताल के रेजिडेंट मेडिकल ऑफिसर सबुक्तगीन महमूद शोहेल ने कहा कि युवक अस्पताल में मृत अवस्था में लाया गया था। उसके सिर के पिछले हिस्से में गंभीर चोट थी। हालांकि पोस्टमार्टम के बाद ही मौत के असल कारणों का खुलासा होगा।

बता दें कि पिछले साल पांच अगस्त को छात्रों के हिंसक विरोध प्रदर्शन के बाद शेख हसीना को देश छोड़ना पड़ा था। इसके तीन दिन बाद 8 अगस्त को मोहम्मद यूनुस ने बांग्लादेश की कमान संभाली। मगर उनके राज में बांग्लादेश हिंसा की चपेट में है। पहले देश के 48 जिलों में हिंदुओं के खिलाफ सुनियोजित हमलों को अंजाम दिया गया। इसके बाद महिलाओं और बच्चों के खिलाफ यौन हिंसा की बाढ़ आ गई। अब एयरबेस पर हमले का मामला सामने आया है।

Tag: #nextindiatimes #Bangladesh #AirForce

RELATED ARTICLE

close button