24 C
Lucknow
Thursday, March 13, 2025

एटा में खुदाई के दौरान निकला प्राचीन शिवलिंग, इलाके में बना चर्चा का विषय

एटा। एटा (Etah) के राजा का रामपुर क्षेत्र के प्राचीन हनुमान गढ़ी मंदिर (temple) परिसर में चबूतरा के नव निर्माण के दौरान हुई खुदाई में शिवलिंग (Shivling) निकला, जो पूरे कस्बे में चर्चा का विषय बना हुआ है। स्थानीय लोगों द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार प्राचीन हनुमानगढ़ी मंदिर के जीर्णोद्धार का कार्य समाजसेवियों द्वारा कई दिनों से कराया जा रहा है जिसमें साज सज्जा और पत्थर और रंग रोगन करवाया जा रहा है।

यह भी पढ़ें-एटा मेडिकल कॉलेज में ड्यूटी से गायब एनेथीसिया डॉक्टर, गर्भवती को करना पड़ा रेफर

इसी दौरान मंदिर परिसर में बने चबूतरे को तोड़ने का कार्य मजदूरों द्वारा किया जा रहा था। तभी अचानक एक मजदूर का फावड़ा किसी मजबूत चट्टान से टकराया जब मजदूरों ने किनारे मिट्टी को हटाया तो पता चला कि यह एक प्राचीन शिवलिंग (Shivling) है। इसके उपरांत कार्य को रोक दिया गया और यह खबर पूरे कस्बे में आग की तरह फैल गई और लोग तरह तरह की बातें करने लग गए।

हाथाें से मिट्टी हटाने का काम करने पर शिवलिंग (Shivling) के दर्शन हुए। जमीन से शिवलिंग निकलने पर क्षेत्र में चर्चा फैल गई। दर्शन के लिए लोगों की भीड़ पहुंचने लगी। बुजर्गों ने बताया कि इस प्राचीन मंदिर के चबूतरे पर एक पीपल का वृक्ष हुआ करता था। जो कई साल पहले सूखने के बाद गिर गया। इस वृक्ष के पास शिवलिंग होने की बात बताई जा रही है।

स्थानीय लोगों का कहना कि यहां पर बने चबूतरे पर पहले एक बहुत पुराना पीपल का पेड़ हुआ करता था। वक्त के साथ वह टूट गया और सूख गया। इसके बाद किसी ने इस पर कोई ध्यान नहीं दिया। अब खुदाई के दौरान शिव। लिंग मिलना बहुत ही सोच से परे है। शायद पहले कभी यहां पर शिवलिंग (Shivling) होगी और वहीं पर पीपल का पेड़ भी होगा। वक्त के साथ पीपल के पेड़ के बीच में शिवलिंग दब गया हो ऐसा हो सकता है।

(रिपोर्ट- हर्ष द्विवेदी, एटा)

Tag: #nextindiatimes #Etah #temple #Shivling

RELATED ARTICLE

close button