34 C
Lucknow
Wednesday, March 12, 2025

एटा में फर्जी IPS अधिकारी गिरफ्तार, विवाद सुलझाने पहुंचा तो हुआ खुलासा

एटा। यूपी के एटा (Etah) जिले में एक फर्जी IPS अधिकारी को गिरफ्तार किया गया है। बताया जा रहा है कि एक विवाद को सुलझाने पहुंचे आईपीएस अधिकारी पर पुलिस वालों को शक हुआ। थाना जलेसर SHO ने बातचीत में संदिग्ध लगने पर फर्जी IPS हेमंत कुमार बुंदेला को गिरफ्तार किया जिसके बाद पुलिस ने FIR दर्ज कर ली।

यह भी पढ़ें-एटा मेडिकल कॉलेज में ड्यूटी से गायब एनेथीसिया डॉक्टर, गर्भवती को करना पड़ा रेफर

दरअसल, जलेसर थाना के प्रभारी निरीक्षक (SHO) सुधीर कुमार राघव ने मामले के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि शनिवार को एक व्यक्ति खुद को भारतीय पुलिस सेवा (IPS) का अधिकारी बताकर एक विवाद सुलझाने पहुंचा। इस दौरान मुखबिर से जानकारी मिली की एक व्यक्ति फर्जी आईपीएस अधिकारी बनकर एटा में लोगों को धमका रहा है और पुलिस का रौब दिखाकर लोगों को डरा रहा है।

इसके बाद मौके पर पहुंची जलेसर पुलिस की टीम भी फर्जी आईपीएस को देखकर सकते में आ गया। वहीं उसने अपना अपराध कबूल किया और कहा कि वह आईपीएस अधिकारी नहीं है। इस घटना के पीछे दो सहेलियों का हाथ है। हालांकि इस दौरान उसकी संदिग्ध गतिविधियों के आधार पर उसे गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार किए गए व्यक्ति के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

उन्होंने बताया कि पकड़े गए आरोपी की पहचान ललितपुर जिले के कोतवाली नाका क्षेत्र निवासी हेमंत प्रताप सिंह बुंदेला के रूप में हुई है। फर्जी अधिकारी के रूप में जनपद ललितपुर निवासी हेमंत कुमार बुंदेला को ने पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उसके खिलाफविभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की गई है।

(रिपोर्ट- हर्ष द्विवेदी, एटा)

Tag: #nextindiatimes #IPS #Etah

RELATED ARTICLE

close button