29.7 C
Lucknow
Thursday, April 17, 2025

जर्मनी के म्यूनिख में प्रदर्शन कर रहे लोगों की भीड़ में घुसी कार, 15 को रौंदा

म्यूनिख। जर्मनी के म्यूनिख (Munich) में एक कार लोगों के ग्रुप के बीच घुस गई, जिसमें कई लोग घायल हो गए हैं। जानकारी के मुताबिक इस हादसे (accident) में कम से कम 15 लोग घायल हुए हैं। जिस जगह पर हादसा हुआ है वहां पहले से विरोध प्रदर्शन (Protest) चल रहा था। एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि कार ने जानबूझकर हड़ताल कर रहे लोगों को टक्कर मारी है।

यह भी पढ़ें-ट्रंप की धमकी के बाद मेक्सिको अलर्ट, बॉर्डर पर तैनात किए 10 हजार गार्ड

बता दें म्यूनिख (Munich) सुरक्षा सम्मेलन शुक्रवार को शुरू होने वाला है और अमेरिकी उप-राष्ट्रपति जे.डी. वेंस और यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की गुरुवार को इसमें भाग लेने पहुंच रहे हैं। इस हादसे के बाद केंद्रीय रेलवे स्टेशन के पास एक बड़े पैमाने पर पुलिस ऑपरेशन चल रहा है और अधिकारियों ने बताया कि वे यह वेरिफाई करने के लिए काम कर रहे हैं कि इस हादसे के पीछे की वजह क्या थी।

यह घटना म्यूनिख (Munich) के सेंट्रल रेलवे स्टेशन के पास दचाउर स्ट्रासे और सीडलस्ट्रासे के क्षेत्र में हुई। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए ड्राइवर को मौके पर ही हिरासत में ले लिया। स्थानीय मडिया ब्रॉडकास्टर बीआर की रिपोर्ट के मुताबिक यह घटना एक ट्रेड यूनियन की ओर से आयोजित प्रदर्शन के दौरान हुई। यहां एक सफेद कार प्रदर्शनकारियों के बीच घुस गई और कई लोगों को टक्कर मार दी।

यूनियन ने कहा कि उसे इस घटना के बारे में कोई जानकारी नहीं है। घटना के बाद सुरक्षाबलों ने तुरंत इलाके को घेर लिया और घायलों को मेडिकल सहायता मुहैया कराया गया। अभी यह स्पष्ट नहीं है कि यह हमला था या दुर्घटना। पुलिस वर्तमान में घटना के कारणों की जांच कर रही है और जनता से अटकलों से बचने का आग्रह किया है।

Tag: #nextindiatimes #Munich #accident

RELATED ARTICLE

close button