39.1 C
Lucknow
Sunday, May 18, 2025

लखनऊ में शादी समारोह में घुसा तेंदुआ, भागे दूल्‍हा-दुल्‍हन, दरोगा घायल

लखनऊ। लखनऊ (Lucknow) के पारा में एक शादी समारोह में बुधवार रात तेंदुआ घुसने से हड़कंप मच गया। भागादौड़ी में मैरिज लॉन (marriage lawn) का एक कर्मचारी, दो फोटोग्राफर जख्मी हो गए जबकि तेंदुए (Leopard) ने एक वन दरोगा को पंजा मारकर घायल कर दिया। मौके से दूल्‍हा-दुल्‍हन और दूसरे मेहमान जान बचाकर भागे। हालांकि देर रात करीब साढ़े तीन बजे तेंदुए को ट्रैंकुलाइज करके पकड़ लिया गया।

यह भी पढ़ें-एटा मेडिकल कॉलेज में ड्यूटी से गायब एनेथीसिया डॉक्टर, गर्भवती को करना पड़ा रेफर

बुद्धेश्वर चौराहे के पास रिंगरोड स्थित एमएम लॉन में बुधवार रात को अक्षय श्रीवास्तव की ज्योति से शादी थी। गेस्ट हाउस की पहली मंजिल पर फोटो शूट हो रहा था। उसी दौरान दूसरी मंजिल पर तेंदुआ (Leopard) दिखा। हड़बड़ी में वहां मौजूद कर्मचारी पहले फ्लोर पर कूद गया। उसे चोटें आईं और घबराहट के कारण वह बेहोश हो गया। इसके बाद मैरिज लॉन में भगदड़ मच गई। दूल्हा-दुल्हन, घराती व बाराती सभी जान बचाकर भागे। इस दौरान दो फोटोग्राफर भी जख्मी हो गए।

मौके पर पहुंचे वन विभाग (forest department) और पुलिस की टीम पर भी तेंदुए (Leopard) ने हमला कर दिया। तेंदुए ने वन दरोगा मुकद्दर अली के हाथ पर पंजा मारा, जिससे वह जख्मी हो गए। डीसीपी पश्चिमी विश्वजीत श्रीवास्तव ने वताया कि थोड़ी देर वाद तेंदुआ मैरिज लॉन की छत पर चला गया। एहतियातन लॉन को खाली करवा दिया गया। तेंदुए को देर रात तक रेस्क्यू करने का प्रयास चलता रहा।

मैरिज लॉन (marriage lawn) खाली करवाने के वाद पुलिस ने माइक से अनाउंस कर आसपास के घरों में रहने वाले लोगों को खिड़की-दरवाजे बंद रखने को कहा। इसके बाद रात करीब तीन बजे छत पर तेंदुआ दिखा। एक्‍सपर्ट ने ट्रैंकुलाइजर गन से उसकी गर्दन पर निशाना लगाया। बेहोश तेंदुए (Leopard) को जाल में डालकर रेस्‍क्‍यू किया गया।

Tag: #nextindiatimes #Leopard #Lucknow

RELATED ARTICLE

close button