25.2 C
Lucknow
Saturday, February 8, 2025

अरविंद केजरीवाल ने स्वीकार की हार, BJP को दी जीत की बधाई

Print Friendly, PDF & Email

नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Assembly election) में आम आदमी पार्टी (AAP) की हार के बाद पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) पहली बार कैमरे पर आए और जनता के जनादेश को स्वीकार किया है। अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने कहा कि हम विनम्रता से जनता के जनादेश को स्वीकारते हैं।

यह भी पढ़ें-AAP की हार के बाद दिल्ली सचिवालय सील, फाइलों को सुरक्षित रखने का आदेश

उन्होंने (Arvind Kejriwal) कहा कि जनता का निर्णय सर माथे पर है। मैं भारतीय जनता पार्टी (BJP) को इस जीत के लिए बहुत बहुत बधाई देता हूं। मैं उम्मीद करता हूं, दिल्ली की जनता ने जिस उम्मीद और आशा के साथ उन्हें बहुमत दिया है, वो उन सभी उम्मीदों और आशाओं पर खरा उतरेंगे।

पूर्व सीएम (Arvind Kejriwal) ने आगे कहा कि दिल्ली की जनता ने हमें पिछले 10 साल में जो मौका दिया उसमें बहुत सारे काम किए। खासकर शिक्षा, स्वास्थ्य, पानी, बिजली समेत अन्य क्षेत्रों में काम किए। अलग अलग तरीके से लोगों की जिंदगी में राहत पहुंचाने की कोशिश की। इसके अलावा दिल्ली के इंफ्रास्ट्रक्चर को भी सुधारने की कोशिश की। अब जनता ने हमें जो रोल दिया है, उसमें हम सकारात्मक विपक्ष की भूमिका निभाएंगे।

इसके अलावा समाज सेवा, जनता के सुख दुख में काम आना, जनता को व्यक्तिगत तौर पर मदद करना जारी रखेंगे। हम राजनीति में कोई सत्ता के लिए नहीं आए। हम राजनीति को केवल एक ऐसा जरिया मानते हैं जिसके जरिए जनता की सेवा की जा सके। हम जनता के सुख दुख के लिए काम करते रहेंगे। बता दें कि 70 विधानसभा सीटों वाले दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी अब तक 47 सीटों या तो जीत चुकी है या आगे है।

Tag: #nextindiatimes #AAP #BJP #ArvindKejriwal

RELATED ARTICLE

close button