23.7 C
Lucknow
Thursday, February 6, 2025

अमेरिका में टकराए दो विमान, दिखा खौफनाक मंजर; मैक्सिको जा रहा था प्लेन

Print Friendly, PDF & Email

वाशिंगटन। अमेरिका (America) के वाशिंगटन में एक और विमान (plane) हादसा हुआ है। हादसा वाशिंगटन के सबसे बड़े शहर सिएटल में एयरपोर्ट पर हुआ, सिएटल टैकोमा एयरपोर्ट (Seattle Tacoma Airport) पर जापान एयरलाइंस और डेल्टा एयरलाइंस के विमान आपस में टकरा गए थे। गनीमत रही कि इस हादसे में जान-माल का कोई नुकसान नहीं हुआ।

यह भी पढ़ें-पटरी से उतरी मालगाड़ी, बस्ती में जा घुसी बोगियां; कई वाहन क्षतिग्रस्त

हालांकि यात्रियों में चीख पुकार मच गई थी, लेकिन किसी को चोट नहीं लगी। दुर्घटना सुबह 10.17 बजे हुई जब जापानी विमान (plane) के गुजरते ही टैक्सींग विमान के विंग्स खड़े डेल्टा विमान (plane) के पिछले हिस्से से टकरा गए। इस घटना से जुड़ा एक वीडियो भी सामने आया है।

यात्रियों ने घटना की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट कीं, जापानी विमान (plane) का एक विंग डेल्टा जेट के पिछले हिस्से में फंस गया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि उसमें सवार लोगों की सांसें अटक गई थीं। एयरपोर्ट स्टाफ और क्रू मेंबर्स के भी हाथ-पैर फूल गए थे लेकिन किसी तरह का टेक्निकल फॉल्ट नहीं आया और हादसा नहीं हुआ।

एयरपोर्ट पर लगे CCTV कैमरा में विमान को दूसरे विमान से टकराते हुए देखा जा सकता है। दरअसल, डेल्टा एयरलाइंस का बोइंग 737 विमान 142 यात्रियों के साथ टेकऑफ के लिए तैयार था। फ्लाइट को मैक्सिको के प्यूर्टो वालार्टा शहर के लिए उड़ान भरनी था। इसी समय एयरपोर्ट पर जापान एयरलाइंस का बोइंग 737 विमान भी टर्न ले रहा था। डी-आइसिंग करते समय जापानी विमान पीछे से डेल्टा जेट के विमान से टकरा गया। विमान में सवार पैसेंजरों को इमरजेंसी गेट से रेस्क्यू करके सेफ जोन में ले जाया गया। विमान को मरम्मत के लिए भेज दिया गया।

Tag: #nextindiatimes #America #plane

RELATED ARTICLE

close button