नई दिल्ली। आज दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मतदान चल रहा है तो वहीं दूसरी तरफ आम आदमी पार्टी के विधायक व ओखला से आप (AAP) उम्मीदवार अमानतुल्लाह खान (Amanatullah Khan) और आप विधायक दिनेश मोहनिया (Dinesh Mohaniya) के खिलाफ खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। दोनों आप विधायकों पर अलग-अलग मामलों में कार्रवाई की गई है।
यह भी पढ़ें-‘AAP कार्यकर्ताओं पर हमला कर रहे भाजपाई’, केजरीवाल ने मुख्य चुनाव आयुक्त को लिखा पत्र
संगम विहार थाने में एक महिला ने आप (AAP) विधायक दिनेश मोहनिया के खिलाफ फ्लाइंग किस देने का मामला दर्ज कराया है। दिल्ली पुलिस ने धारा 323/341/509 के तहत मामला दर्ज किया है। वहीं, दिल्ली पुलिस ने आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के लिए आप उम्मीदवार अमानतुल्लाह खान (Amanatullah Khan) के खिलाफ एफआईआर दर्ज की।
दिल्ली पुलिस ने आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन को लेकर ओखला विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी (AAP) के उम्मीदवार अमानतुल्लाह खान (Amanatullah Khan) के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। पुलिस ने यह कार्रवाई एक वीडियो सामने आने के बाद की, जिसमें आप नेता कथित तौर पर चुनाव प्रचार खत्म होने के बाद अपने समर्थकों के साथ अपने निर्वाचन क्षेत्र (ओखला) में घूमते हुए दिख रहे थे।
इससे पहले मंगलवार को आम आदमी पार्टी (AAP) के प्रमुख अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने चुनाव आयोग और दिल्ली पुलिस पर कुछ गंभीर आरोप लगाए थे और दावा किया था कि उनकी कार्रवाई आप के खिलाफ गुंडागर्दी का समर्थन करने और भाजपा के गलत कामों को बचाने के समान है।
Tag: #nextindiatimes #AAP #AmanatullahKhan #DineshMohaniya