27.2 C
Lucknow
Monday, February 3, 2025

IND vs ENG: अभिषेक शर्मा की तूफानी पारी, तोड़ डाले आधे दर्जन से ज्यादा रिकॉर्ड

Print Friendly, PDF & Email

स्पोर्ट्स डेस्क। भारत ने इंग्लैंड (England) के खिलाफ पांचवें और अंतिम टी20 मैच (T20 match) में शानदार प्रदर्शन करते हुए 150 रनों से बड़ी जीत दर्ज की और पांच मैचों की सीरीज 4-1 से अपने नाम कर ली। इस मैच में युवा बल्लेबाज अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए दूसरा सबसे तेज अर्धशतक और शतक जड़ा।

यह भी पढ़ें-Ind vs Aus 2nd Test: भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग XI का ऐलान

साथ ही भारत की तरफ से टी20 (T20 match) में सबसे ज्यादा 135 रन बनाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए इस मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 247/9 का विशाल स्कोर बनाया और इसके बाद इंग्लैंड की टीम महज 10.3 ओवर में 97 रनों पर ढेर हो गई। रनों के अंतर से यह भारत की दूसरी सबसे बड़ी जीत है।

अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) ने शुरू से ही आक्रामक बल्लेबाजी की और मैदान के चारों तरफ चौकों-छक्कों की बरसात कर दी। उन्होंने 37 गेंदों में अपना शतक पूरा किया और 54 गेंदों में 135 रन बनाए। उनकी पारी में 7 चौके और 13 छक्के शामिल थे। उनके इस प्रदर्शन ने इंग्लैंड के हर गेंदबाज को बेबस कर दिया। इस शानदार पारी की बदौलत भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ द्विपक्षीय टी20 मैच में अपना सर्वोच्च स्कोर बनाया।

इसी के साथ ही अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) टी20 फॉर्मेट में भारत के लिए सबसे कम गेंदों में शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए। इसके अलावा वे टी20 फॉर्मेट में इंग्लैंड के खिलाफ सबसे तेज शतक लगाने वाले ओवरऑल दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए। T20 फॉर्मेट में सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड आरोन फिंच और क्रिस गेल के नाम था। गेल और फिंच ने इस फॉर्मेट में इंग्लैंड के खिलाफ 47 गेंदों में शतक जड़ा था। जबकि सूर्यकुमार यादव ने 48 गेंद में शतक बनाया था। इसके अलावा 22 छक्कों के साथ अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) भारत की ओर से एक टी20 सीरीज में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज भी बन गए।

Tag: #nextindiatimes #AbhishekSharma #INDvsENG

RELATED ARTICLE

close button