सूडान। अफ्रीकी देश सूडान (Sudan) में सेना (army) के खिलाफ लड़ने वाले कुख्यात अर्धसैनिक समूह रैपिड सपोर्ट फोर्स (RSF) ने ओमदुरमन शहर के एक खुले बाजार में आम लोगों पर हमला किया, जिसमें 54 लोगों की मौत हो गई। सबरीन मार्केट में हुए इस हमले में 150 से अधिक लोग घायल हुए हैं। सूडान (Sudan) के स्वास्थ्य मंत्रालय ने इस घटना की पुष्टि की है।
यह भी पढ़ें-हमास ने 4 महिला सैनिकों को किया रिहा, इजरायल छोड़ेगा 200 फिलिस्तीनी कैदी
मिली जानकारी के मुताबिक Sudan में यह हमला शनिवार को तब हुआ जब बड़ी संख्या में लोग बाजार में खरीदारी कर रहे थे। इस हमले के बाद शहर में दहशत फैल गई और स्थानीय प्रशासन ने स्थिति को नियंत्रण में लाने के प्रयास तेज कर दिए हैं। मृतकों में कई महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं। सरकार के प्रवक्ता खालिद अल-अलसीर ने हमले की निंदा करते हुए इसे गंभीर मानवीय संकट बताया और कहा कि इससे निजी और सार्वजनिक संपत्तियों को भी भारी नुकसान पहुंचा है।
उन्होंने एक बयान में कहा, ‘यह आपराधिक कृत्य इस मिलिशिया के खूनी रिकॉर्ड में इजाफा करता है। यह अंतरराष्ट्रीय मानवीय कानून का घोर उल्लंघन है।’ संयुक्त राष्ट्र और मानवाधिकार संगठनों ने इस हमले पर चिंता जताई है। अंतरराष्ट्रीय आपराधिक न्यायालय ने भी कहा है कि वह इस मामले से जुड़े संभावित युद्ध अपराधों और मानवता के खिलाफ अपराधों की जांच कर रहा है।
बता दें सूडान (Sudan) में अप्रैल 2023 से शुरू हुए गृहयुद्ध ने देश को तबाही के कगार पर ला खड़ा किया है। सेना और RSF के बीच संघर्ष राजधानी खार्तूम समेत कई बड़े शहरों में फैल गया है। सूडान में इस गृहयुद्ध से अब तक 28,000 से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं और लाखों लोग बेघर हो चुके हैं। लोगों को रोजगार खत्म हो जाने और घर छिन जाने से एक बड़ी आबादी के सामने मानवीय संकट खड़ा हो गया है। ऐसे में यह नया हमला सूडान के लोगों के लिए एक और दुखद घटना है।
Tag: #nextindiatimes #Sudan #RSF