20.1 C
Lucknow
Monday, February 3, 2025

सोनिया गांधी की बढ़ीं मुश्किलें, राष्ट्रपति पर टिप्पणी को लेकर परिवाद दायर

Print Friendly, PDF & Email

मुजफ्फरपुर। राज्यसभा सदस्य व कांग्रेस की पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी, (Sonia Gandhi) सांसद राहुल गांधी व सांसद प्रियंका गांधी के विरुद्ध मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी (CJM) राज कपूर के कोर्ट में शनिवार को परिवाद दाखिल किया गया है। यह परिवाद भारतीय सार्थक पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सदर थाना के लहलादपुर पताही गांव के अधिवक्ता (advocate) सुधीर कुमार ओझा ने दाखिल किया है।

यह भी पढ़ें-राष्ट्रपति पर ‘Poor Lady’ वाले बयान पर घिरीं सोनिया गांधी, मचा सियासी बवाल

इसमें राष्ट्रपति (President) द्रौपदी मुर्मू के प्रति कथित आपत्तिजनक टिप्पणी करने का सोनिया गांधी (Sonia Gandhi), राहुल गांधी और प्रियंका गांधी पर आरोप लगाया गया है। कोर्ट ने परिवाद को सुनवाई पर रखा है। इसके लिए 10 फरवरी को सुनवाई की तिथि तय की गई है। परिवाद में अधिवक्ता सुधीर कुमार ओझा ने कहा है कि 31 जनवरी को बजट सत्र के पहले दिन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु के अभिभाषण के बाद तीनों आरोपित एक साथ संसद भवन से निकल रहे थे।

जब मीडियाकर्मियों ने सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) से राष्ट्रपति (President) के अभिभाषण के बारे में पूछा तो उन्होंने कोई उत्तर नहीं दिया। इस बीच सभी आरोपित आपस में बातचीत करते नजर आए और कहने लगे कि सब झूठे वादे हैं। पूरे मामले को लेकर अधिवक्ता सुधीर कुमार ओझा ने कहा कि गांधी परिवार के द्वारा देश के राष्ट्रपति को अपमान करने के उद्देश्य से इस तरह का वक्तव्य दिया गया है। यह देश के प्रथम नागरिक का अपमान नहीं, पूरे देशवासियों का अपमान है। जिसे लेकर उन्होंने यह परिवाद दायर किया है।

राष्ट्रपति (President) द्रौपदी मुर्मू के अभिभाषण के बाद सोनिया गांधी (Sonia Gandhi), राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने मीडिया से बातचीत के दौरान राष्ट्रपति के अभिभाषण के बारे में कहा कि यह सब झूठे वादे हैं। परिवाद में आरोप लगाया गया है कि वही राहुल गांधी ने महामहिम राष्ट्रपति के अभिभाषण को बोरिंग बताया। सोनिया गांधी ने पुअर लेडी कह कर राष्ट्रपति को अपमानित करने का काम किया है।

Tag: #nextindiatimes #SoniaGandhi #President

RELATED ARTICLE

close button