नई दिल्ली। संसद का बजट सत्र (budget session) आज यानी 31 जनवरी से शुरू हो गया है। बजट सत्र का आगाज राष्ट्रपति के अभिभाषण के साथ हुआ। वहीं राष्ट्रपति के भाषण पर विपक्ष ने हमले भी शुरू कर दिए। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (President Draupadi Murmu) के दोनों सदनों में भाषण देने के बाद कांग्रेस सांसद सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) ने विवादित बयान दे डाला जिसको लेकर सियासी घमासान मचा हुआ है।
यह भी पढ़ें-बजट सत्र: युवा, महिला, विज्ञान…राष्ट्रपति के अभिभाषण में क्या रहा खास
दरअसल संसद परिसर में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर गांधी परिवार ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। कांग्रेस सांसद सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) ने बजट सत्र पर राष्ट्रपति के भाषण को लेकर कहा कि ‘बेचारी महिला’ आखिर में थक गई थीं (Poor lady), जबकि उनके बेटे राहुल गांधी ने इसे ‘बोरिंग’ बताया। बता दें कि संसद के बाहर सोनिया, प्रियंका और राहुल गांधी के बीच सवाल-जवाब का दौर चल रहा था।

राहुल ने सोनिया (Sonia Gandhi) से पूछा कि आप इस भाषण के बारे में क्या सोचती हैं? सोनिया गांधी ने कहा कि इसमें कुछ भी नया नहीं था। पुरानी बातें ही दोहराई गई हैं। राहुल गांधी ने कहा- बोरिंग? सोनिया ने जवाब दिया कि नहीं, बेचारी महिला, आखिर में राष्ट्रपति थक गए। उधर सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) के बयान पर भाजपा भड़क गई है और उसने इसे देश की पहली आदिवासी महिला राष्ट्रपति का अपमान बताया है।
BJP नेता सुकांतो मजूमदार ने कहा कि कांग्रेस अब पहले जैसी नहीं रही। राहुल गांधी के आने के बाद से कांग्रेस बदल गई है। उन्हें सलाह देने वाले वामपंथी हैं, इसलिए ऐसे शब्दों का इस्तेमाल किया जा रहा है। महामहिम के लिए ऐसे शब्दों का इस्तेमाल किया जा रहा है। पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कहा कि यह टिप्पणी “कांग्रेस की घटिया राजनीति और चरित्र को उजागर करती है।”
Tag: #nextindiatimes #SoniaGandhi #Poorlady #president