32 C
Lucknow
Friday, September 26, 2025

एल्विश यादव की फिर बढ़ी मुश्किलें, गाजियाबाद में दर्ज हुई FIR

गाजियाबाद। मंगलवार को कोर्ट (court) के आदेश पर वादी और गवाह को धमकाने के आरोप में यूट्यूबर एल्विश यादव (Elvish Yadav) के खिलाफ नंदग्राम थाने में FIR दर्ज की गई। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। राजनगर एक्सटेंशन निवासी सौरभ गुप्ता ने पिछले दिनों एडिशनल सिविल जज (जूनियर डिवीजन) प्रतिभा की कोर्ट में याचिका (petition) दायर की थी।

यह भी पढ़ें-मैक्‍सटर्न से मारपीट मामले पर Elvish Yadav ने दी सफाई, बताया ये थी बात…

इसमें आरोप लगाया गया था कि यूट्यूबर एल्विश यादव (Elvish Yadav) और उसके दो साथियों के खिलाफ सांप के जहर की तस्करी के मामले के शिकायतकर्ता और मुख्य गवाह को धमकाया जा रहा है। वह और उसका भाई गौरव गुप्ता नोएडा में चल रहे सांप के जहर की तस्करी के मामले में शिकायतकर्ता और मुख्य गवाह हैं। उन्हें एल्विश यादव और उसके गिरोह द्वारा धमकाया जा रहा है और उनके घर और वाहनों की जासूसी की जा रही है। गुप्ता ने यह भी आरोप लगाया कि उन्हें जान से मारने या झूठे केस में फंसाने की साजिश रची जा रही है।

याचिका में गुप्ता ने आरोप लगाया है कि एल्विश यादव (Elvish Yadav) और एल्विश आर्मी के नाम से सोशल मीडिया अकाउंट चलाने वाले उसके समर्थक उसके और उसके भाई के खिलाफ फर्जी खबरें और वीडियो बना रहे हैं। इन पोस्ट के जरिए उसके खिलाफ माहौल बनाया जा रहा है। इससे डरकर उन्होंने अपना फेसबुक अकाउंट भी बंद कर दिया है।

सौरभ गुप्ता ने 10 मई 2024 की घटना का हवाला देते हुए बताया कि एल्विश यादव (Elvish Yadav) और उसके साथी तीन-चार गाड़ियों में सवार होकर उनकी सोसायटी में घुसे और गाड़ियों की रेकी की। CCTV फुटेज की जांच में पता चला कि रेकी काले रंग की जगुआर और काली फॉर्च्यूनर कारों से की गई थी। गुप्ता का आरोप है कि उनकी जान को गंभीर खतरा है और सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड की तरह उन पर हमला हो सकता है।

Tag: #nextindiatimes #ElvishYadav #FIR

RELATED ARTICLE

close button