स्पोर्ट्स डेस्क। पाकिस्तान (Pakistan) क्रिकेट टीम को वेस्टइंडीज (West Indies) के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में करारी हार का सामना करना पड़ा। दूसरे टेस्ट में मिली हार के बाद पाकिस्तान (Pakistan) के कप्तान शान मसूद (Shan Masood) जब प्रेस कॉन्फ्रेंस में आए तो उनसे पत्रकारों कुछ तीखे सवाल पूछे जिस पर वे बुरी तरह से भड़क गए। सावलों से निराश शान मसूद ने सबसे अपील किया की वह खिलाड़ियों का अपमान नहीं करें।
यह भी पढ़ें-टेस्ट में पहली बार पाकिस्तान के स्पिनर नोमान अली ने ली हैट्रिक, रचा इतिहास
वेस्टइंडीज की 120 रन की जीत के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में मसूद ने उस समय अपना आपा खो दिया जब उन से पूछा गया कि क्या वह खुद टीम की कप्तानी छोड़ेंगे या पीसीबी को उन्हें हटाना पड़ेगा। पाकिस्तान (Pakistan) के कप्तान ने इस सवाल को नजरअंदाज करते हुए अगला सवाल पूछने को कहा लेकिन जिस पत्रकार ने इस सवाल को पूछा था उसने उनसे पहले इसका जवाब देने के लिए कहा।

मसूद ने कहा, ‘आपकी अपनी सोच हो सकती है और मैं उसका सम्मान करता हूं लेकिन आपके प्रश्न में बहुत अनादर का भाव है।’ उन्होंने कहा, ‘आपको खिलाड़ियों, मेरा और अन्य किसी का अनादर नहीं करना चाहिए। हम सभी पाकिस्तान (Pakistan) के लिए खेलते हैं और नतीजे हासिल करते हैं लेकिन कोई भी इस तरह के अपमान को बर्दाश्त नहीं करेगा। आपको यह समझना होगा। इससे मुझे कोई शिकायत नहीं है कि आप किसी को नीचा दिखाना चाहते हैं लेकिन हम सभी पाकिस्तान के खिलाड़ी हैं।’
मसूद ने कहा कि फैसला करने का अधिकार पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के पास है और बोर्ड ने जो भी फैसले लिए हैं उन्हें खिलाड़ियों ने हमेशा स्वीकार किया है। उन्होंने कहा, ‘आपको समझना होगा और सराहना करनी होगी कि हम कुछ अलग करने की कोशिश कर रहे हैं और आपको इसका पता लगाना चाहिए। हम कुछ करने की कोशिश कर रहे हैं और हमने घरेलू मैदान पर पिछले चार में से तीन टेस्ट जीते हैं।’
Tag: #nextindiatimes #Pakistan #ShanMasood