39.4 C
Lucknow
Tuesday, May 20, 2025

Ranji Trophy 2025: जम्मू-कश्मीर ने मुंबई को 5 विकेट से रौंदा, शार्दुल का शतक बेकार

स्पोर्ट्स डेस्क। रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy 2025) के रोमांचक मुकाबले में जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) ने शनिवार को शरद पवार क्रिकेट अकादमी में खेले गए मैच में मुंबई (Mumbai) को 5 विकेट से हराकर यादगार जीत दर्ज की। बड़े-बड़े दिग्गजों की मौजूदगी के बावजूद अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में 42 बार की चैंपियन मुंबई को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा है।

यह भी पढ़ें-शर्मनाक हार के बाद ऑस्ट्रेलिया में फंसी टीम इंडिया, घर वापसी में हो रही देरी

मुंबई (Mumbai) के लिए इस मैच में शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) ने पहली पारी में अर्धशतक और दूसरी पारी में शतक लगाया लेकिन वह अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके। मुंबई के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। हालांकि उनकी टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। टीम ने महज 47 रन पर अपने सात अहम बल्लेबाज खो दिए। यशस्वी जायसवाल (4), रोहित शर्मा (3), अजिंक्य रहाणे (12) और श्रेयस अय्यर (11) जैसे नामी बल्लेबाजों के फ्लॉप शो के बाद शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) (51) और तनुश कोटियन (26) ने पारी को संभाला और टीम को 120 के स्कोर तक पहुंचाया।

जम्मू-कश्मीर की ओर से उमर नजीर और युद्धवीर सिंह ने 4-4 विकेट लिए, जबकि आकिब नबी ने 2 विकेट लिए। जवाब में जम्मू-कश्मीर ने शुभम खजूरिया (53), आबिद मुश्ताक (44) और यावर हसन (29) की पारियों की मदद से 206 रन बनाए और 86 रनों की अहम बढ़त हासिल की। ​​मुंबई (Mumbai) की ओर से मोहित अवस्थी ने शानदार गेंदबाजी की और 5 विकेट लिए। शार्दुल ठाकुर और शम्स मुलानी ने 2-2 विकेट लिए।

मुंबई (Mumbai) ने दूसरी पारी में बेहतर शुरुआत की। यशस्वी जायसवाल (26) और रोहित शर्मा (28) ने पहले विकेट के लिए 54 रन जोड़े। हालांकि इसके बाद टीम का मध्यक्रम फिर लड़खड़ा गया और 101 के कुल स्कोर पर 7 विकेट गिर गए। इसके बाद शार्दुल ठाकुर (119) और तनुश कोटियन (62) ने आठवें विकेट के लिए 184 रनों की साझेदारी की। इस साझेदारी ने मुंबई को 290 के स्कोर तक पहुंचाया और जम्मू-कश्मीर को जीत के लिए 205 रनों का लक्ष्य दिया। जम्मू-कश्मीर के लिए आकिब नबी ने 4 और युद्धवीर सिंह ने 3 विकेट लिए।

Tag: #nextindiatimes #RanjiTrophy2025 #Mumbai

RELATED ARTICLE

close button