22.5 C
Lucknow
Wednesday, February 5, 2025

महंगाई से राहत! सस्ता हो गया अमूल दूध, जानें अब क्या है नया रेट

Print Friendly, PDF & Email

नई दिल्ली। पिछले काफी समय से दूध के दाम बढ़ रहे थे, लेकिन अब उपभोक्ताओं (consumers) को थोड़ी राहत मिली है। देश के सबसे बड़े मिल्क ब्रांड अमूल ने दूध (Amul milk) के दाम घटा दिए हैं। अमूल ने तीन दुग्ध उत्पादों (Amul milk) की कीमत में 1 रुपये प्रति लीटर की कटौती की है। इसके मुताबिक अमूल गोल्ड (Amul Gold), ताजा और टी स्पेशल के दाम कम हुए हैं।

यह भी पढ़ें-अनंत सिंह फायरिंग मामले में पुलिस का एक्शन, गैंगस्टर सोनू समेत 2 गिरफ्तार

यह कटौती आज यानी 24 जनवरी से लागू हो गई है। गुजरात को-ऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन के मैनेजिंग डायरेक्टर Jayen Mehta ने बताया कि अमूल (Amul milk) ने अमूल गोल्ड, अमूल ताजा और अमूल टी स्पेशल 1 किलो पैक में दूध की कीमत 1 रुपये कम कर दी है। अमूल ब्रांड का मालिकाना हक गुजरात को-ऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन के पास ही है।

अमूल गोल्‍ड का एक लीटर का पाउच (Amul milk) पहले 66 रुपये का आता था। अब यह 65 रुपये में मिलेगी। इसी तरह अमूल टी स्पेशल दूध और अमूल ताजा दूध के दाम में भी 1-1 रुपये प्रति लीटर की कटौती की गई है। अमूल टी स्पेशल दूध अब 62 के बजाय 61 रुपये का मिलेगा। वहीं, अमूल ताजा दूध का रेट 54 रुपये प्रति लीटर था, जिसे एक रुपये घटाकर 53 रुपये कर दिया गया है।

अमूल डेयरी ने पिछले साल जून में दूध का दाम बढ़ाया था। उसने प्रति लीटर के हिसाब से रेट में दो रुपये का इजाफा किया था। इस वृद्धि के बाद अमूल गोल्ड के 500 एमएल की कीमत 32 रुपये से बढ़कर 33 रुपये हो गई थी। इसी तरह अमूल ताजा 500 एमएल की कीमत 26 से बढ़कर 27 रुपये तो अमूल शक्ति 500 एमएल की कीमत 29 रुपये से बढ़कर 30 रुपये हो गई थी। ये नया रेट तीन जून 2024 को प्रभावी हुआ था।

Tag: #nextindiatimes #Amulmilk #consumers

RELATED ARTICLE

close button