31.6 C
Lucknow
Friday, July 11, 2025

फिल्म ‘Chaava’ से रश्मिका मंदाना का फर्स्ट लुक आया सामने, छा गई एक्ट्रेस

मुंबई। विक्की कौशल (Vicky Kaushal) की आने वाली फिल्म ‘छावा’ (Chaava) की घोषणा के बाद से ही फैंस इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। कुछ दिन पहले ही छत्रपती संभाजी महाराज का किरदार निभाने वाले विक्की कौशल का नया लुक जारी किया गया था। हाल ही में महारानी येसुबाई का किरदार निभा रहीं रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) का लुक जारी कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें-रुकी सलमान खान की ‘सिकंदर’ की शूटिंग, घायल हुईं एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना

इसके साथ फिल्म ‘छावा’ (Chaava) का ट्रेलर कब रिलीज होगा, इसकी भी जानकारी दी गई है। फिल्म के पोस्टर में येसूबाई भोसले के रूप में रश्मिका मंदाना का लुक काफी प्रभावशाली और आकर्षक है। मैडॉक फिल्म्स ने हाल ही में फिल्म छावा (Chaava) से रश्मिका मंदाना का पोस्टर इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए लिखा, हर महान राजा के पीछे एक शक्तिशाली रानी होती है। पेश है महारानी येशूबाई के किरदार में रश्मिका मंदाना, स्वराज्य का गर्व। पोस्टर में रश्मिका (Rashmika Mandanna) बेहद खूबसूरत लग रही हैं।

छावा की रिलीज डेट छावा 14 फरवरी को रिलीज हो रही है। फिल्म का ट्रेलर कल यानी 22 जनवरी को रिलीज होगा, जिसका विक्की कौशल (Vicky Kaushal) और रश्मिका मंदाना के फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। फिल्म छावा (Chaava) का निर्देशन लक्ष्मण उतेकर ने किया है। फिल्म का निर्माण दिनेश विजान ने किया है और अनुभवी संगीतकार एआर रहमान ने फिल्म के लिए संगीत दिया है।

‘छावा’ (Chaava) में विक्की कौशल (Vicky Kaushal) को छत्रपति शंभू राजेन, रश्मिका मंदाना को येसुबाई और अक्षय खन्ना को औरंगजेब के रूप में दिखाया जाएगा। फिल्म ‘छावा’ 14 फरवरी को रिलीज हो रही है। बात करें रश्मिका मंदाना की अपकमिंग फिल्म की तो वह छावा के बाद सलमान खान के साथ फिल्म सिकंदर में नजर आएंगी। उनके पास कुबेर और गर्लफ्रेंड जैसी मूवीज भी लाइन में हैं।

Tag: #nextindiatimes #Chaava #RashmikaMandanna

RELATED ARTICLE

close button