11.4 C
Lucknow
Saturday, January 25, 2025

रुकी सलमान खान की ‘सिकंदर’ की शूटिंग, घायल हुईं एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना

Print Friendly, PDF & Email

मुंबई। इन दिनों एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) अपनी अपकमिंग फिल्म सिकंदर (Sikandar) पर काम कर रही हैं। बता दें कि यह सलमान खान (Salman Khan) की मोस्ट अवेटेड मूवी है, जिसका इंतजार फैंस बेसब्री से कर रहे हैं। इस बीच अपडेट सामने आया है कि रश्मिका की वजह से फिल्म की शूटिंग रुक गई है।

यह भी पढ़ें-Bigg Boss 18 का माहौल हुआ गर्म, जमकर हुई धक्का-मुक्की और हाथापाई

दरअसल साउथ की फेमस एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) 10 जनवरी को सलमान खान के साथ अपनी आगामी फिल्म ‘सिकंदर’ (Sikandar) का लास्ट शेड्यूल शुरू करने के लिए तैयारी कर रही थीं। शूटिंग फिर से शुरू होने से ठीक पहले, उन्हें कथित तौर पर जिम में चोट लग गई है। एक्ट्रेस को हाल ही में जिम में चोट लग गई, जिससे उनकी फिल्म की शूटिंग अस्थायी रूप से रुक गई है।

एक्ट्रेस के एक करीबी सूत्र के मुताबिक उन्हें (Rashmika Mandanna) अपने बिजी शेड्यूल को फिर से शुरू करने से पहले पूरी तरह से ठीक होना जरूरी है। इसके लिए उन्हें एक छोटा ब्रेक लेने की सलाह दी गई है। हालांकि पुष्टि हुई है कि वह लगातार ठीक हो रही हैं और जल्द ही सेट पर वापस आ जाएंगी। काम पर वापसी करने से पहले एक्ट्रेस को पूरी तरह से ठीक होने की सलाह दी गई है। इसके लिए उन्हें ब्रेक लेना होगा।

एक्ट्रेस की हेल्थ से जुड़े अपडेट से साफ है कि वह जल्द स्वस्थ होकर शूटिंग के लिए एक्शन करती नजर आएंगी। बता दें कि रश्मिका (Rashmika Mandanna) का नाम फिटनेस फ्रीक स्टार्स की लिस्ट में शामिल है। वह खुद को फिट रखने के लिए जिम में खूब मेहनत करती हैं। रश्मिका मंदाना के बारे में बता दें कि वह इन दिनों सलमान खान की फिल्म सिकंदर की शूटिंग कर रही थीं। हालांकि चोट लगने की वजह से अब एक्ट्रेस को आराम करना पड़ रहा है और फिलहाल के लिए शूटिंग को रोका गया है।

Tag: #nextindiatimes #RashmikaMandanna #Sikandar

RELATED ARTICLE

close button