34.3 C
Lucknow
Saturday, April 19, 2025

सैफ अली खान की रीढ़ की हड्डी में फंसा था 2.5 इंच चाकू का टुकड़ा, हुई सर्जरी

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान (Saif Ali Khan) इस वक्त लीलावती अस्पताल में भर्ती हैं, जहां अभिनेता का ऑपरेशन (surgery) चल रहा है। लीलावती अस्पताल (Lilavati Hospital) के डॉक्टर ने बताया कि सैफ अली खान (Saif Ali Khan) को ICU में शिफ्ट किया गया है। वह खतरे से बाहर हैं। उनकी रीढ़ की हड्डी में 2.5 इंच की चाकू का टुकड़ा फंसा हुआ था।

यह भी पढ़ें-एक्टर सैफ अली खान पर चाकू से हमला, लीलावती अस्पताल में भर्ती; 3 अरेस्ट

डॉक्टर ने बताया कि उनकी रीढ़ की हड्डी में चाकू घोंपा गया था। उनके हाथ और गर्दन पर गहरे घाव हैं। गुरुवार को आधी रात में सैफ अली खान (Saif Ali Khan) के मुंबई के बांद्रा स्थित घर में चोरी का मामला सामने आया है। रात को तकरीबन 2: 30 बजे के आसपास अभिनेता के घर में एक अज्ञात शख्स चोरी के इरादे से आया था।

गंभीर रूप से घायल हुए सैफ अली खान (Saif Ali Khan) को तुरंत ही लीलावती अस्पताल (Lilavati Hospital) में भर्ती करवाया गया। बांद्रा पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को हिरासत में लिया है, जिनसे पूछताछ चल रही है। सैफ अली खान पर हुए हमले पर सितारों से लेकर राजनीति की दुनिया से जुड़े लोग भी चिंता व्यक्त कर रहे हैं। इब्राहिम और सारा अली खान के बाद पत्नी करीना कपूर खान भी मुंबई के लीलावती अस्पताल में पहुंची हैं। करीना कपूर के अलावा आलिया भट्ट भी उनका हालचाल लेने के लिए पहुंचीं।

पुलिस ने जब छानबीन की तो CCTV में उन्हें बगल वाली बिल्डिंग में छठे फ्लोर पर एक संदिग्ध दिखाई दिया। सैफ अली खान (Saif Ali Khan) की मेड को क्राइम ब्रांच ऑफिसर पूछताछ के लिए मुंबई के बांद्रा पुलिस स्टेशन में लेकर आए। क्राइम ब्रांच अभी उनकी हाउस हेल्प का बयान दर्ज कर रहा है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, पुलिस ने ऐसा संदेह जताया है कि सैफ अली खान पर अटैक करने वाले व्यक्ति का कनेक्शन घर की हाउस हेल्पर से था, जिन्होंने उन्हें घर में एंट्री दी थी।

Tag: #nextindiatimes #SaifAliKhan #LilavatiHospital

RELATED ARTICLE

close button