41.1 C
Lucknow
Saturday, April 19, 2025

विराट कोहली और अनुष्का शर्मा फिर पहुंचे वृंदावन, लिया गुरु जी का आशीर्वाद

नई दिल्ली। भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में विराट कोहली अपनी वाइफ अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) के साथ नजर आ रहे हैं। यह वीडियो भी वृंदावन (Vrindavan) का है, जहां कोहली अपनी पत्नी के साथ गुरुदेव और राधावल्लभ लाल जी का आशीर्वाद लेने पहुंचे।

यह भी पढ़ें-शर्मनाक हार के बाद ऑस्ट्रेलिया में फंसी टीम इंडिया, घर वापसी में हो रही देरी

इससे पहले किंग कोहली (Virat Kohli) अपने परिवार के साथ स्वामी प्रेमानंद जी महाराज आश्रम गए थे, जिसका वीडियो भी काफी वायरल हुआ था। दरअसल भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली फिलहाल आलोचनाओं का सामना कर रहे हैं। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली गई पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में विराट सिर्फ एक टेस्ट में शतक जड़ सके थे, जिसके बाद वह रन बनाने को संघर्ष करते दिखे।

अब कोहली (Virat Kohli) अपनी फॉर्म में वापसी से पहले भगवान की भक्ति में डूबे हुए हैं। नए साल में कोहली अपने परिवार के साथ भगवान कृष्ण की नगरी कह जाने वाले मथुरा-वृंदावन पहुंचे, जहां उन्होंने स्वामी प्रेमानंद जी महाराज का आशीर्वाद लिया। अब उनका एक और वीडियो सामने आ रहा है जिसमें किंग कोहली गुरुदेव राधावल्लभ लाल जी का आशीर्वाद लिया।

इस दौरान विराट कोहली (Virat Kohli) और अनुष्का (Anushka Sharma) हाथ जोड़े और माथा टेकते हुए वीडियो में नजर आए। उनके साथ इस दौरान उनके बच्चे वामिका और अकाय नजर नहीं आए। टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली मौजूदा समय में खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। अब उनके भगवान की भक्ति में लीन होने की वीडियो को देखते हुए फैंस कह रहे हैं कि कोहली का अब भाग्य खुलना तय हैं। वह इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में शानदार वापसी करेंगे।

Tag: #nextindiatimes #ViratKohli #AnushkaSharma

RELATED ARTICLE

close button