29 C
Lucknow
Sunday, May 11, 2025

कप‍िल देव ने गोली मारने वाले बयान पर युवराज के प‍िता पर कसा तंज, कहा ये..

नई दिल्ली। भारतीय टीम के महान खिलाड़ी (player) युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह (Yograj Singh) इस समय चर्चा में हैं। इसका कारण है उनका हाल ही में आया इंटरव्यू है। एक इंटरव्यू में योगराज सिंह ने भारत के विश्व विजेता कप्तान कपिल देव (Kapil Dev) की जमकर आलोचना की थी। योगराज ने कहा कि कपिल ने उनका करियर खत्म कर दिया।

यह भी पढ़ें-शर्मनाक हार के बाद ऑस्ट्रेलिया में फंसी टीम इंडिया, घर वापसी में हो रही देरी

अब कपिल (Kapil Dev) ने उनकी आलोचना का जवाब दिया है। योगराज सिंह अपनी बयानबाजी के लिए जाने जाते हैं। हाल ही में उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा कि कपिल देव ने उनको टीम इंडिया से बाहर करवाया और फिर हरियाणा की टीम और जोनल टीम से भी बाहर कर दिया। योगराज ने बताया था कि इसके बाद वह पिस्टल लेकर कपिल देव के घर पहुंच गए थे।

योगराज का ये बयान काफी वायरल हो गया था। योगराज ने कपिल (Kapil Dev) की जमकर आलोचना करते हुए ये किस्सा सुनाया था। इस मामले में कपिल से जब सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि कौन योगराज सिंह। कुछ लोगों ने जब कपिल से पूछा तो उन्होंने कहा, “कौन? आप किसकी बात कर रहे हो?” तब वहां मौजूद एक शख्स ने उनसे कहा कि युवराज सिंह के पिता। तब कपिल ने जवाब दिया, “अच्छा, थैंक्यू।”

योगराज ने इंटरव्यू में किस्सा बताते हुए कहा, “जब कपिल देव भारतीय टीम, नॉर्थ जोन और हरियाणा के कप्तान बने, उन्होंने मुझे टीम से बाहर कर दिया। मेरी पत्नी चाहती थी कि मैं कपिल (Kapil Dev) से सवाल पूछूं। मैंने उससे कहा कि मैं इसे देखता हूं। मैंने अपनी पिस्टल निकाली, मैं सेक्टर नौ में कपिल के घर गया। वह अपनी मां के साथ घर से बाहर आए।”

Tag: #nextindiatimes #KapilDev #YograjSingh

RELATED ARTICLE

close button