29.8 C
Lucknow
Wednesday, July 2, 2025

सीमा पर बाड़ निर्माण को लेकर विवाद, बांग्लादेश के उच्च अधिकारी तलब

डेस्क। बांग्लादेश (Bangladesh) के एक्शन के बाद अब भारत सरकार (Indian government) ने बड़ा कदम उठाया है। बॉर्डर पर फेंसिंग विवाद (border fencing) को लेकर कल बांग्लादेश ने भारत से हाईकमीश्नर को बुलाया था। अब बांग्लादेश के उप उच्चायुक्त नूरल इस्लाम को विदेश मंत्रालय ने समन भेज बुलाया है। वो साउथ ब्लॉक से रवाना हो गए हैं।

यह भी पढ़ें-चैम्पियंस ट्रॉफी से पहले बांग्लादेश के पूर्व सलामी बल्लेबाज ने लिया संन्यास

बांग्लादेशी (Bangladesh) विदेश मंत्रालय ने भारतीय हाईकमिश्नर प्रणय वर्मा को बुलाकर BSF की तरफ से की जा रही फेंसिंग (बाड़) को गैरकानूनी बताया था। विवाद की ताजा वजह सीमा पर बाड़ लगाने का भारत की कोशिशें हैं। बांग्लादेश का आरोप है कि भारत 4,156 किलोमीटर लंबी भारत-बांग्लादेश सीमा पर पांच जगहों पर बाड़ लगाने की कोशिश कर रहा है। उसका दावा है कि यह द्विपक्षीय समझौते का उल्लंघन है। यह समझौता सीमा पर गतिविधियों को नियंत्रित करता है।

वर्मा दोपहर लगभग 3 बजे ढाका स्थित विदेश मंत्रालय पहुंचे थे। बांग्लादेश (Bangladesh) की सरकारी समाचार एजेंसी BSS के अनुसार, विदेश सचिव जशीम उद्दीन के साथ उनकी बैठक लगभग 45 मिनट तक चली थी। एक अधिकारी ने कहा, ‘ढाका और नई दिल्ली के बीच सुरक्षा के लिए सीमा पर बाड़ लगाने को लेकर समझौता है। हमारे दोनों सीमा सुरक्षा बल – BSF और BGB इस संबंध में बातचीत कर रहे हैं। हमें उम्मीद है कि इस समझौते को लागू किया जाएगा और सीमा पर अपराधों से निपटने के लिए एक सहयोगात्मक दृष्टिकोण अपनाया जाएगा।’

यह तनाव दोनों देशों के बीच संबंधों के लिए एक चुनौती है। देखना होगा कि दोनों देश कैसे इस मुद्दे को सुलझाते हैं। सीमा पर शांति और सुरक्षा बनाए रखना दोनों देशों के हित में है। इसके लिए आपसी बातचीत और समझौते का रास्ता अपनाना जरूरी है। क्या भारत और बांग्लादेश (Bangladesh) इस तनाव को कम कर पाएंगे और अपने संबंधों को मजबूत बना पाएंगे? आने वाला समय ही बताएगा।

Tag: #nextindiatimes #Bangladesh #borderfencing

RELATED ARTICLE

close button