नई दिल्ली। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने मंगलवार को दिल्ली में केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) के अंतर्गत काम करने वाले “भारतपोल पोर्टल” (Bharatpol Portal) को लॉन्च किया। यह पोर्टल इंटरपोल की तर्ज पर काम करेगा और देश के सभी राज्यों को साइबर क्राइम, फाइनेंशियल क्राइम, ऑर्गेनाइज्ड क्राइम, ह्यूमन ट्रैफिकिंग, इंटरनेशनल क्राइम के मामलों में एक क्लिक पर सारी जानकारी उपलब्ध कराएगा।
यह भी पढ़ें-दिल्ली चुनाव की तारीखों का ऐलान, 5 फरवरी को वोटिंग; इस दिन आएगा रिजल्ट
भारतपोल पोर्टल (Bharatpol Portal) के जरिए आपराधिक घटनाओं की जांच में तेजी आएगी और तय समय में जानकारी जुटाने में मदद मिलेगी। राज्यों की पुलिस (police) किसी वांछित अपराधी या भगोड़े के संबंध में इंटेलिजेंस इनपुट के लिए भारतपोल पोर्टल की मदद से सीधे इंटरपोल की मदद ले सकेगी। यही नहीं विदेशी लॉ एंफोर्समेंट एजेंसियां भी किसी अपराधी के संबंध में जानकारी जुटाने के लिए ‘भारतपोल’ की मदद से भारतीय एजेंसियों से आसानी से संपर्क कर सकेंगी।
गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने भारतपोल पोर्टल की लॉन्चिंग के अवसर पर कहा कि यह शुरुआत हमारे देश की लॉ एन्फोर्समेंट एजेंसियों के इंटरनेशनल इन्वेस्टिगेशन को एक अलग युग में ले जाएगी। एक प्रकार से अब तक इंटरपोल के साथ काम करने के लिए एक ही एजेंसी थी, मगर भारतपोल (Bharatpol Portal) की लॉन्चिंग के बाद देश की हर एजेंसी, हर राज्य की पुलिस अपने आप को बहुत सरलता के साथ इंटरपोल के साथ कनेक्ट कर पाएगी और अपने इन्वेस्टिगेशन को गति देने में सक्षम होगी।

भारतपोल (Bharatpol Portal) में कनेक्ट, नोटिस, रेफरेंस, ब्रॉडकास्ट और रिसोर्स समेत कुल पांच प्रमुख मॉड्यूल होंगे, जिनके माध्यम से हमारे देश की सभी लॉ एन्फोर्समेंट एजेंसियां एक प्लेटफॉर्म पर आ जाएंगी। CBI को भारतपोल के माध्यम से एक बेहतरीन टेक्निकल प्लेटफॉर्म मिलेगा। हम इन्वेस्टिगेशन के लिए दूसरे देशों की एजेंसियों को आवश्यक सबूत और दस्तावेज भी बहुत आसानी से भेज सकेंगे। हम विदेशी जांच एजेंसियों से इनपुट प्राप्त करने में भी सक्षम होंगे।
Tag: #nextindiatimes #BharatpolPortal #AmitShah