31.9 C
Lucknow
Thursday, August 21, 2025

पाकिस्तान में चलती बस में भयानक हमला, 8 सुरक्षाकर्मियों की मौत; 40 घायल

पाकिस्तान। पाकिस्तान (Pakistan) में जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जैसा भयानक हमला हुआ है। शनिवार 4 जनवरी शाम को बलूचिस्तान (Balochistan) में चलती बस में भीषण विस्फोट हुआ। इस आत्मघाती हमले में एक यात्री वाहन और एक पुलिस वाहन (police vehicle) को निशाना बनाया गया। बस में हुए विस्फोट में करीब 8 सुरक्षाकर्मियों की मौत हो गई है। जबकि 40 से अधिक अन्य घायल हो गए। घायलों में अधिकतर सुरक्षाकर्मी हैं।

यह भी पढ़ें-चीन में फैले HMPV वायरस को लेकर भारत अलर्ट, WHO से की ये मांग

इस हमले की जिम्मेदारी बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) ने ली है। यह विस्फोट तुर्बत के ढांग इलाके में उस समय हुआ जब आत्मघाती हमलावर ने एक यात्री वैन और उसके पास खड़ी पुलिस की गाड़ी को निशाना बनाया। जोरदार विस्फोट के बाद आसपास के इलाके में दहशत फैल गई। बताया जा रहा है कि यात्री (passenger) वैन में सवार अधिकतर लोग सुरक्षाकर्मी थे।

विस्फोट के बाद सुरक्षा बलों की त्वरित प्रतिक्रिया टीम मौके पर पहुंची और इलाके की घेराबंदी कर दी। बचाव दलों ने घायलों और मृतकों को स्थानीय अस्पतालों में भेज दिया है। घायलों में कई की हालत गंभीर बताई जा रही है। बीएलए की ओर से जारी बयान में कहा गया, “बलूच लिबरेशन आर्मी के मजीद ब्रिगेड फिरदाई (आत्मघाती हमलावरों) ने आज तुर्बत में कब्जे वाली पाकिस्तानी (Pakistan) सेना के काफिले पर आत्मघाती हमला किया। इस हमले में कई सैन्यकर्मी मारे गए। हमारा संगठन इस हमले की जिम्मेदारी लेता है।”

बता दें बलूचिस्तान पाकिस्तान (Pakistan) के सुरक्षा बलों के लिए सबसे चुनौतीपूर्ण क्षेत्र बना हुआ है, जहां सुरक्षा बलों और अलगाववादी समूहों के बीच संघर्ष जारी है। पाकिस्तान सशस्त्र बलों के मीडिया विभाग इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (ISPR) ने हाल ही में जानकारी दी कि सुरक्षा बलों ने वर्ष 2024 में बलूचिस्तान और खैबर पख्तूनख्वा प्रांतों में कुल 57,775 सैन्य अभियान चलाए। ये आंकड़े बताते हैं कि बलूचिस्तान में सुरक्षा स्थिति बहुत चुनौतीपूर्ण बनी हुई है।

Tag: #nextindiatimes #Pakistan #Balochistan

RELATED ARTICLE

close button