36.3 C
Lucknow
Monday, May 19, 2025

चीन के फूड मार्केट में भीषण आग, जिंदा जले 8 लोग; कईयों की हालत गंभीर

बीजिंग। चीन (China) के उत्तरी शहर झांगजियाकौ (Zhangjiakou) में एक फूड मार्केट में भीषण आग (fire) लग गई, जिससे आठ लोगों की मौत हो गई और 15 अन्य घायल हो गए। एक सरकारी अधिकारी ने बताया कि झांगजियाकौ शहर के लिगुआंग बाजार में आग (fire) शनिवार दोपहर को लगी और दोपहर 2.00 बजे (0600 GMT) तक पूरी तरह से बुझ गई।

यह भी पढ़ें-चीन में एक और खतरनाक वायरस की एंट्री, हाई अलर्ट पर भारत सरकार

रिपोर्ट के मुताबिक आग (fire) लगने के कारणों की जांच की जा रही है। आग की वजह गैस की बोतलों से लेकर मांस भूनने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले चारकोल और छोड़ी गई सिगरेट (cigarettes) तक हो सकती हैं, जबकि भूमिगत गैस लाइनों जैसे पुराने बुनियादी ढांचे को भी आग (fire) और विस्फोटों के लिए दोषी ठहराया गया है।

बीजिंग की सीमा से लगे हेबेई प्रांत में स्थित झांगजियाकौ (Zhangjiakou) ने 2022 शीतकालीन ओलंपिक खेलों के दौरान कार्यक्रमों की मेजबानी की। झांगजियाकौ शहर में हुए इस हादसे के कारण बाजार में भारी तबाही मच गई। स्थानीय प्रशासन घटना की जांच कर रहा है और घटनास्थल पर राहत और बचाव कार्य जारी है। इससे कुछ दिन पहले चीन के झुहाई से एक सड़क हादसे की खबर सामने आई थी। ड्राइवर बेकाबू वाहन लेकर भीड़ में घुस गया था। इस भीषण सड़क हादसे में 35 लोगों की मौत हुई थी, जबकि 43 से अधिक लोग घायल हुए हैं।

रिपोर्ट के मुताबिक झुहाई में इस समय चीन का प्रतिष्ठित एयर शो (air show) चल रहा है। इस कारण शहर में काफी भीड़-भाड़ है। इस हाइप्रोफाइल कार्यक्रम के दौरान व्यस्ततम इलाके में 62 वर्षीय ड्राइवर बेकाबू वाहन के साथ पहुंच गया। चालक को हिरासत में ले लिया गया है। यह दुर्घटना है या हिट एंड रन का मामला, फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो सका है।

Tag: #nextindiatimes #fire #China

RELATED ARTICLE

close button