28.3 C
Lucknow
Sunday, April 20, 2025

सिडनी टेस्ट के लिए भारतीय टीम का ऐलान, रोहित-कोहली बाहर; ये बने कप्तान

स्पोर्ट्स डेस्क। भारत और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border-Gavaskar Trophy) के तहत पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है। इस सीरीज के चार मैच खेले जा चुके है अब अंतिम मुकाबला 3 जनवरी से सिडनी (Sydney Test) में खेला जाएगा। इस मैच से पहले टेस्ट टीम (Indian team) का ऐलान हो गया है।

यह भी पढ़ें-IND vs AUS 2nd Test: मजबूत स्थिति में ऑस्ट्रेलिया, 337 पर सिमटी पहली पारी

टीम इंडिया (Indian team) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को टीम में जगह नहीं मिली है। जबकि जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को टीम की कमान सौंपी गई है। दरअसल 2024 का आज अंतिम दिन है और साल भर में जिसने भी शानदार प्रदर्शन किया है, उसे ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट की ओर से एक टीम में रखा जाता है, जिसे मेन्स टेस्ट टीम ऑफ द ईयर कहा जाता है। इस टीम (Indian team) का ऐलान कर दिया गया है, जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने बुमराह को टीम का कप्तान बनाया है।

इसके साथ ही भारत के युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) को भी इस टीम में जगह दी गई है। बता दें कि 2024 में भारत के स्टार बल्लेबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने टेस्ट क्रिकेट में धूम मचा दी है। उनका एक अलग ही लेवल देखने को मिला। भारत के साथ-साथ उन्होंने विदेशी धरती पर भी अपनी शानदार गेंदबाजी का लोहा मनवाया। इसी वजह से क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने उन्हें टेस्ट टीम (Indian team) ऑफ द ईयर का कप्तान बनाया है।

ऑस्ट्रेलिया द्वारा चुनी गई टेस्ट टीम ऑफ द ईयर:

यशस्वी जायसवाल, कामिंडू मेंडिस, जसप्रीत बुमराह (कप्तान), रचिन रवींद्र, मैट हेनरी, बेन डकेट, जो रूट, हैरी ब्रुक, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), जोश हेजलवुड और केशव महाराज।

Tag: #nextindiatimes #Indianteam #SydneyTest

RELATED ARTICLE

close button