15.6 C
Lucknow
Monday, January 13, 2025

अमित शाह का पुतला फूंकने के मामले में कांग्रेस नेताओं पर हुआ तगड़ा एक्शन

Print Friendly, PDF & Email

एटा। यूपी के एटा (Etah) जिले के जलेसर में गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) का पुतला फूकने वाले कांग्रेस (Congress) के नेताओं पर बड़ी कार्यवाही हुई है। पुलिस ने 7 नामजद लोगों और तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा लिखा है। कांग्रेस के नेताओं ने शनिवार शाम गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) का पुतला जलेसर में फूंका था; जिसके बाद स्थानीय पुलिस (police) ने यह एक्शन लिया है।

यह भी पढ़ें-अमित शाह के खिलाफ पूरे देश में प्रदर्शन करेगी BSP, मायावती का बड़ा ऐलान

आपको बता दें शनिवार को दरगाह रोड स्थित चौराहे के पास डा. भीमराव आंबेडकर (Bhimrao Ambedkar) का अपमान का आरोप लगाते हुए कांग्रेसियों (Congress) ने गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) का पुंतला फूंका था साथ ही नारेबाजी भी की थी। मामले में जलेसर पुलिस ने कार्रवाई की है। दरोगा ने सात नामजद सहित दस लोगों के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है।

कोतवाली जलेसर में तैनात दरोगा चन्द्रशेखर त्रिपाठी ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि शनिवा को गृह मंत्री अमित शाम (Amit Shah) का दरगाह रोड एक टाकीज स्थित चौराहा के पास पुंतला फूंका गया था। चौराहे पर आग लगाने से मार्ग अवरुद्ध हो गया था। पुतला दहन के दौरान मौजूद लोगों ने अपमानजनक शब्दों का भी प्रयोग किया था। इससे माहौल बिगड़ सकता था।

सामने आए वीडियो (video) के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई की है। पुलिस ने अमित अग्रवाल निवासी पीली कोठी जलेसर, बाल किशन यादव निवासी भूपाल गढी थाना सकरौली, भूरी सिंह दिवाकर निवासी जमों जलेसर, सत्यदेव शर्मा निवासी महावीरगंज थाना जलेसर, नागेन्द्रपाल सिहं निवासी जैनपुरा थाना जलेसर, फैजल निवासी जलेसर, राजेश यादव, तीन अज्ञात के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है।

(रिपोर्ट- हर्ष द्विवेदी, एटा)

Tag: #nextindiatimes #Etah #AmitShah #Congress

RELATED ARTICLE

close button