मुंबई। महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई (Mumbai) में फिर एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। मुंबई में 19 साल के व्यक्ति ने 4 साल के मासूम की कार (car) से कुचलकर हत्या कर दी। ये हादसा (accident) वडाला इलाके में अंबेडकर कॉलेज के पास हुआ। मुंबई पुलिस ने इस घटना की जानकारी दी है। पुलिस ने कहा कि पीड़ित का परिवार फुटपाथ (footpath) पर रहता है और उसके पिता एक मजदूर हैं। पीड़ित की पहचान आयुष लक्ष्मण किनवाडे के रूप में हुई है।
यह भी पढ़ें-जयपुर टैंकर हादसा: 3 और घायलों ने तोड़ा दम, मृतकों का आंकड़ा पहुंचा 14
हादसे (accident) में आयुष की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने भूषण को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। आयुष के पिता एक मजदूर हैं और डेकोरेटर का काम करते हैं। पुलिस ने बताया कि पीड़ित परिवार फुटपाथ (footpath) पर रहता है। बच्चे की मौत के बाद परिवार में ग़म का माहौल है और स्थानीय लोगों ने भी हादसे के बारे में गहरी चिंता व्यक्त की है।
हुंडई क्रेटा (car) चला रहा आरोपी संदीप गोले विले पार्ले के रहने वाला हैं। फिलहाल मामले की जांच चल रही है। यह घटना ऐसे समय में हुई है, जब कुछ दिन पहले मुंबई में एक ड्राइवर ने नगर निगम द्वारा संचालित बृहन्मुंबई इलेक्ट्रिक सप्लाई एंड ट्रांसपोर्ट (BEST) उपक्रम द्वारा संचालित इलेक्ट्रिक बस पर से कंट्रोल खो दिया था और उसने पैदल यात्रियों और वाहनों को टक्कर मार दी थी। इस घटना में सात लोगों की मौत हो गई थी और 42 अन्य घायल हो गए थे।
इससे पहले नवी मुंबई (Mumbai) के वाशी में अंजुमन स्कूल के सामने एक तेज रफ्तार एसयूवी (car) की चपेट में आने से एक रिक्शा चालक की मौत हो गई थी। दुर्घटना के बाद कार (car) चालक तुरंत वाहन लेकर भाग गया लेकिन कुछ ही घंटों में उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
Tag: #nextindiatimes #car #Mumbai #accident