21 C
Lucknow
Sunday, December 22, 2024

UPPSC की PCS प्रारंभिक परीक्षा जारी, कड़ी तलाशी के बाद मिल रहा प्रवेश

Print Friendly, PDF & Email

प्रयागराज। उत्तर प्रदेश में लोक सेवा आयोग (UPPSC) की ओर से सम्मिलित राज्य-प्रवर अधीनस्थ सेवा प्रारंभिक परीक्षा (Examination) का आज आयोजन हो रहा है। दो पालियों में परीक्षा हो रही है। इसको लेकर प्रदेश के सभी 75 जिलों में 1331 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। जिला स्तर पर बनाए गए परीक्षा केंद्रों (examination centers) पर निगरानी के लिए सेक्टर मजिस्ट्रेट की नियुक्ति की गई है।

यह भी पढ़ें-JEE Mains 2024 Exam के लिए फटाफट करें रिवीजन, ये टिप्स आएंगे काम

पहली पाली की परीक्षा (Examination) सुबह 9:30 बजे से शुरू हो चुकी है। वहीं दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2:30 बजे से शुरू होगी। यूपीपीएससी (UPPSC) पीसीएस प्री परीक्षा की दोनों पालियां दो-दो घंटे की होनी हैं। पहली पाली में सामान्य अध्ययन और दूसरी पाली में सीसैट (CSAT) के पेपर होने हैं। इन परीक्षाओं के पेपर लीक को रोकने के लिए सरकार, प्रशासन और यूपीपीएससी की ओर से पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।

पहली पाली की परीक्षा के दौरान अब तक कहीं से परीक्षा में गड़बड़ी का मामला सामने नहीं आया है। यूपीपीएससी (UPPSC) पीसीएस प्री परीक्षा का आयोजन 220 पदों के लिए हो रहा है। इसके लिए कुल 5,76,154 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। आरओ-एआरओ परीक्षा में पेपर लीक का मामला आने के बाद आयोग की ओर से यह सबसे बड़ी परीक्षा है। इस परीक्षा (Examination) के दौरान प्रश्नपत्र की सुरक्षा को लेकर तमाम इंतजाम किए गए हैं।

परीक्षा को लेकर यूपीपीएससी (UPPSC) की ओर से नजर रखी जा रही है। परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थियों को कड़ी जांच के बाद प्रवेश दिया गया। बड़े पैमाने पर सुरक्षा बलों की नियुक्ति की गई है। वहीं आयोग के अधिकारी भी परीक्षा का जायजा लेने पहुंच रहे हैं। अब तक किसी भी जिले से परीक्षा (Examination) को लेकर कोई गलत जानकारी सामने नहीं आई है।

Tag: #nextindiatimes #UPPSC #Examination

RELATED ARTICLE

close button