मॉस्को। रूस (Russia) में कजान शहर में 9/11 जैसा हमला हुआ है। कजान की तीन बड़ी इमारतों (buildings) में ड्रोन अटैक हुआ। इमारतों में ड्रोन (drone) के टकराने का फुटेज भी सामने आया है। इसके चलते रूस में हड़कंप मच गया है। कजान हवाई अड्डे (Kazan airport) को भी अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया। उड़ानों के आगमन और प्रस्थान पर रोक लगा दी गई है।
यह भी पढ़ें-रूस के न्यूक्लियर चीफ की बम धमाके में मौत, पुतिन को लगा बड़ा झटका
रूस (Russia) के विमानन निगरानी संस्था रोसावियात्सिया ने शनिवार को टेलीग्राम मैसेजिंग ऐप के माध्यम से कहा कि शहर पर यूक्रेनी ड्रोन हमले के बाद ये कदम उठाया गया है। रूसी राज्य समाचार एजेंसी TASS ने मॉस्को से लगभग 800 किमी पूर्व में स्थित शहर कजान में एक रिहायशी परिसर पर ड्रोन (drone) हमले की सूचना दी है। एजेंसी ने बताया कि रिहायशी हाई राइज बिल्डिंग पर आठ ड्रोन हमले हुए हैं। एजेंसियों ने स्थानीय अधिकारियों का हवाला देते हुए कहा कि किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

रूस (Russia) की सुरक्षा सेवाओं के जुड़े बाजा टेलीग्राम चैनल ने एक असत्यापित वीडियो फुटेज भी जारी की है। इसमें एक ड्रोन ऊंची इमारत से टकराते हुए दिखाई देता है। ड्रोन (drone) के टकराते ही एक बड़ा आग का गोला बनता है और इमारत क्षतिग्रस्त होती दिखती है। रूसी रक्षा मंत्रालय ने हमले के बाद आरोप लगाया कि इसके पीछे यूक्रेन का हाथ है।
रूस (Russia) ने कहा कि यूक्रेन ने ये बड़ी गलत कर दी है। रूस का कजान शहर 2024 ब्रिक्स शिखर सम्मेलन (BRICS summit) के आयोजन के लिए चर्चा में रहा। वहीं, इसे रूस की तीसरी राजधानी भी कहा जाता है। 2018 में यहीं पर फीफा वर्ल्ड कप (FIFA World Cup) आयोजित किया गया था। यहां भारत भी अपना दूतावास खोलने वाला है।
Tag: #nextindiatimes #Russia #drone #Kazanairport