16.7 C
Lucknow
Wednesday, February 5, 2025

गुड न्यूज! रूस ने बनाई कैंसर की वैक्सीन, लोगों को मुफ्त में लगाई जाएगी

Print Friendly, PDF & Email

डेस्क। आज पूरी दुनिया कैंसर (cancer) जैसी गंभीर बीमारी से परेशान है। इस बीच रूस (Russia) ने इस बीमारी के समाधान के लिए एक बड़ा एलान किया है, रूस ने कहा कि उसने कैंसर की वैक्सीन (cancer vaccine) बना ली, जो सभी नागरिकों के लिए फ्री में उपलब्ध होगी। सरकारी मीडिया के अनुसार, स्वास्थ्य मंत्रालय (Ministry of Health) के रेडियोलॉजी मेडिकल रिसर्च सेंटर के प्रमुख एंड्री काप्रिन ने कहा कि शॉट 2025 की शुरुआत में लॉन्च होगा।

यह भी पढ़ें-कैंसर को भूल समंदर में जलपरी बनीं हिना खान, लहरों से खेलती दिखीं

रिपोर्ट्स के मुताबिक रूस (Russia) ने कैंसर के खिलाफ अपनी खुद की mRNA वैक्सीन विकसित की है। रूसी स्वास्थ्य मंत्रालय ने एलान किया है उसने कैंसर के खिलाफ एक टीका (cancer vaccine) विकसित किया है जिसे 2025 की शुरुआत से रूस के कैंसर रोगियों को फ्री में लगाया जाएगा। रूसी स्वास्थ्य मंत्रालय के रेडियोलॉजी मेडिकल रिसर्च सेंटर (Russian Ministry of Health) के जनरल डायरेक्टर एंड्री काप्रिन ने रूसी रेडियो चैनल पर इस वैक्सीन को लेकर जानकारी दी।

इस वैक्सीन (cancer vaccine) का इस्तेमाल स्पष्ट रूप से कैंसर रोगियों के इलाज के लिए किया जाएगा। रूसी (Russia) सरकारी वैज्ञानिकों ने इसे लेकर ऐसी टिप्पणी की है कि, प्रत्येक शॉट व्यक्तिगत रोगी के लिए रजिस्टर्ड है, जो पश्चिम में विकसित किए जा रहे कैंसर टीकों के समान है। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि यह वैक्सीन किस कैंसर के इलाज के लिए बनाई गई है, यह कितनी प्रभावी है या रूस इसे कैसे लागू करने की योजना बना रहा है। वैक्सीन का नाम सामने नहीं आया है।

दुनिया के बाकी हिस्सों की तरह रूस (Russia) में भी कैंसर की दर बढ़ रही है। 2022 में 635,000 से अधिक मामले दर्ज किए जाएंगे। माना जाता है कि कोलन, स्तन और फेफड़ों का कैंसर देश में इस बीमारी का सबसे आम रूप है। उसी तरह पारंपरिक टीके (cancer vaccine) बीमारी को रोकने के लिए वायरस का इस्तेमाल करते हैं। ये कैंसर कोशिकाओं की सतह से हानिरहित प्रोटीन का इस्तेमाल करते हैं, जिन्हें एंटीजन के रूप में जाना जाता है।

Tag: #nextindiatimes #Russia #cancervaccine

RELATED ARTICLE

close button