38 C
Lucknow
Sunday, April 20, 2025

अमृतसर में थाने पर ग्रेनेड से हमला, पुलिस ने बंद कर लिए गेट वरना…

अमृतसर। मंगलवार की तड़के सुबह 3:10 पर इस्लामाबाद थाने पर आतंकियों (terrorists) ने ग्रेनेड फनकार धमाका किया। धमाके के तुरंत बाद पुलिस कर्मियों ने थाने (police station) के गेट बंद कर दिए और अलर्ट हो गए। हमले की जिम्मेदारी विदेश में बैठे गैंगस्टर (gangster) हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी पसिया के करीबी जीवन फौजी ने ली है। इस बारे में इंटरनेट मीडिया पर एक पोस्ट भी वायरल की गई है।

यह भी पढ़ें-गोल्डन टेम्पल के बाहर चली गोली, सुखबीर सिंह बादल पर जानलेवा हमला

धमाके के तुरंत बाद थाने (police station) के सामने रिहायशी इलाके के लोग धमाके के बारे में पता करने पहुंचे तो पुलिस कर्मियों ने कुछ नहीं बताया। हालांकि, धमाके की आवाज से थाने के सामने बने घरों के शीशे तक चटक गए। सुबह 9:30 बजे सेना की एक टुकड़ी भी जांच के लिए मौके पर पहुंची। पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। थाने के बाहर लगे सीसीटीवी (CCTV) कैमरे भी खंगाले जा रहे हैं।

पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने कहा कि सुबह के समय थाना इस्लामाबाद थाने (police station) के बाहर धमाका होने की आवाज पुलिस कर्मियों को सुनाई दी थी। इसके बाद पुलिसकर्मियों ने उच्च अधिकारियों को सूचित किया और सभी अधिकारियों ने मौके पर पहुंच कर जांच की। जांच दौरान किसी भी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ है। एक धमाके की आवाज जरूर सुनाई दी थी, फिलहाल उसका पता लगाने की कोशिश की जा रही है।

बता दें इससे पहले चार दिसंबर को थाना (police station) मजीठा में ग्रेनेड से धमाका किया गया था। उससे पहले बंद पड़ी चौकी गुरबख्श नगर में भी इसी तरह सुबह के समय bomb ब्लास्ट हुआ था। 23-24 नवंबर की रात को थाना अजनाला के बाहर आईडी लगाकर उड़ने की योजना बनाई गई थी। इन धमकी की जिम्मेदारी विदेश में बैठे आतंकी हैप्पी पस्सियां की ओर से ली गई थी। हैप्पी पस्सियां की ओर से यह भी धमकी दी गई है कि इस तरह के धमाके पुलिस थानों में लगातार जारी रहेंगे।

Tag: #nextindiatimes #policestation #terrorists

RELATED ARTICLE

close button