नई दिल्ली। संविधान निर्माता और सामाजिक न्याय के प्रतीक बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर (Baba Saheb Ambedkar) की आज पुण्यतिथि है। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi), केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा (JP Nadda) समेत तमाम दिग्गजों ने उन्हें याद किया और श्रद्धांजलि दी।
यह भी पढ़ें-PM मोदी ने मन की बात में किया यूथ पर फोकस, अगले साल तक रखा ये लक्ष्य
बाबा अंबेडकर (Baba Saheb Ambedkar) के संघर्ष को याद करते हुए पीएम मोदी (Narendra Modi) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर एक तस्वीर शेयर की और लिखा, “महापरिनिर्वाण दिवस पर, हम संविधान के निर्माता और सामाजिक न्याय के प्रतीक डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर को श्रद्धांजलि देते हैं। समानता और मानवीय गरिमा के लिए डॉ. अंबेडकर का अथक संघर्ष पीढ़ियों को प्रेरित करता रहेगा। आज जब हम उनके योगदान को याद करते हैं, तो हम उनके सपने को पूरा करने की अपनी प्रतिबद्धता भी दोहराते हैं। मैं इस साल की शुरुआत में मुंबई में चैत्यभूमि की अपनी यात्रा की एक तस्वीर भी साझा कर रहा हूं। जय भीम!”

केंद्रीय गृह मंत्री Amit Shah ने बाबा अंबेडकर (Baba Saheb Ambedkar) को सामाजिक न्याय का अग्रदूत बताया। उन्होंने ‘X’ पर लिखा, “सामाजिक न्याय के प्रणेता, भारतीय संविधान के निर्माता और भारत रत्न से सम्मानित डॉ. बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर जी को उनके महापरिनिर्वाण दिवस पर सादर नमन।” केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बाबा अंबेडकर को मजबूत लोकतंत्र का निर्माता बताया। उन्होंने ‘X’ पर लिखा, “एक मजबूत लोकतंत्र के निर्माण के लिए भारतीय संविधान की रचना करने वाले, देश में समान अधिकार और सामाजिक न्याय के लिए अपना जीवन समर्पित करने वाले भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर जी के महापरिनिर्वाण दिवस पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि।
बाबा साहेब अंबेडकर (Baba Saheb Ambedkar) को श्रद्धांजलि देते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ‘X’ पर लिखा, “संविधान निर्माता, सामाजिक न्याय के प्रणेता और वंचितों की सशक्त आवाज, ‘भारत रत्न’ बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर को उनके महापरिनिर्वाण दिवस पर विनम्र श्रद्धांजलि! ‘अंत्योदय’ और लोक कल्याण को समर्पित बाबा साहब सच्चे अर्थों में मां भारती के महान रत्न और लोकतंत्र की पाठशाला हैं। उनका संपूर्ण जीवन हम सभी के लिए मार्गदर्शक है।”
Tag: #nextindiatimes #BabaSahebAmbedkar #PMModi