31.1 C
Lucknow
Monday, August 18, 2025

फ्लाइट के केबिन में मिला चूहा, उड़ान कैंसिल; यात्रियों ने किया हंगामा

डेस्क। गोवा के डाबोलिम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (Dabolim International Airport) पर इंडिगो (flight) की फ्लाइट 6E 6811, जो लखनऊ (Lucknow) के लिए उड़ान भरने वाली थी, चूहे (Rat) के केबिन में पाए जाने के बाद रद्द कर दी गई। यह घटना मंगलवार शाम 6:25 बजे की है, जब फ्लाइट उड़ान के लिए तैयार थी।

यह भी पढ़ें-पाकिस्तान के क्वेटा रेलवे स्टेशन पर जोरदार बम धमाका, 21 की मौत; 30 घायल

चूहे (Rat) की मौजूदगी का पता चलते ही सभी यात्रियों को सामान सहित विमान से बाहर निकाल दिया गया। अचानक फ्लाइट (flight) रद्द होने से यात्रियों में आक्रोश फैल गया, और उन्होंने एयरपोर्ट पर हंगामा शुरू कर दिया। यात्रियों को वैकल्पिक उड़ान का आश्वासन दिया गया, लेकिन दो घंटे से अधिक इंतजार के कारण असुविधा बढ़ गई।

इंडिगो एयरलाइंस (IndiGo Airlines) के अधिकारियों ने बताया कि यात्रियों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए यह फैसला लिया गया। विमान की पूरी तरह से जांच की जाएगी और चूहे (Rat) की समस्या का समाधान होने के बाद ही इसे दोबारा सेवा में लाया जाएगा। यह घटना तब हुई जब फ्लाइट (flight) शाम 6:25 बजे उड़ान भरने के लिए तैयार थी। चूहे मिलने के बाद सभी यात्रियों को तुरंत उनके सामान सहित विमान से बाहर निकाल दिया गया।

कुछ यात्रियों ने आरोप लगाया कि उन्हें फ्लाइट (flight) में सामान लोड न करने की सूचना दी गई और बाद में बताया गया कि चूहे (Rat) की वजह से उड़ान में देरी हो रही है। यात्रियों ने वैकल्पिक उड़ान की मांग की है। एयरलाइन ने कहा है कि सुरक्षा मानकों को ध्यान में रखते हुए विमान का निरीक्षण जारी है और जल्द ही यात्रियों को उचित समाधान दिया जाएगा।

Tag: #nextindiatimes #flight #Lucknow #Rat

RELATED ARTICLE

close button