23 C
Lucknow
Thursday, November 21, 2024

स्वर्ण मंदिर पुहंचे राहुल गांधी, VIP ट्रीटमेंट देने पर मचा हंगामा

Print Friendly, PDF & Email

अमृतसर। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) सोमवार देर रात अमृतसर में दरबार साहिब (Darbar Sahib) में माथा टेकने पहुंचे। वह सुबह सूरज निकलने से पहले अमृतसर (Amritsar) से वापस लौट गए। बता दें पंजाब (Punjab) के चार विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनाव के लिए 20 नवंबर को मतदान होना है। इससे पहले राहुल गांधी का दौरा कांग्रेसियों के लिए अहम माना जा रहा था।

यह भी पढ़ें-‘जुड़ेंगे तो जीतेंगे’…CM योगी के बयान पर सपा ने लगाई होर्डिंग, गरमाई सियासत

हालांकि इस दौरान उन्होंने किसी से मुलाकात नहीं की। राहुल गांधी (Rahul Gandhi) रांची से अमृतसर देर रात पहुंचे। सांसद गुरजीत सिंह औजला, पूर्व डिप्टी सीएम ओम प्रकाश सोनी समेत कई नेताओं ने उनका स्वागत किया। इसके बाद इन नेताओं के साथ वह दरबार साहिब पहुंचे। यहां माथा टेकने के बाद राहुल (Rahul Gandhi) ने पानी पिलाने और बर्तन साफ करने की सेवा की। कुछ देर के लिए वह जोड़ा घर भी गए। जोड़ा घर में उन्होंने श्रद्धालुओं के जूते संभाले। इसके बाद राहुल गांधी एक अन्य कार्यक्रम में भी शामिल हुए।

दरबार साहिब में उनके वीआईपी दर्शन कराए जाने को लेकर एक महिला ने हंगामा भी किया। उन्होंने मीडिया के सामने कहा कि राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को खास ट्रीटमेंट दिए जाने से वे गुस्सा हैं। उनका कहना था कि गुरु घर में आम आदमी की तरह आना और माथा टेकना चाहिए। इस दाैरान लोग उन्हें शांत करते दिखाई दिए। महिला ने गुस्से में कहा कि क्या राहुल गांधी गुरु नानक देव जी से बड़े हैं? सिक्योरिटी को आना ही था तो केवल चार लोगों के साथ भी आ सकते थे। इस पूरे मामले का वीडियो वायरल हो गया है।

महिला ने आरोप लगाया कि लाइन में लगे लोगों को एक तरफ करके राहुल को आगे ले जाकर दर्शन कराए गए। गोल्डन टेंपल में इस तरह दर्शन की परंपरा नहीं है। इससे पहले राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पिछले साल 2 अक्टूबर को गोल्डन टेंपल आए थे। वह तीन दिन रुके थे।

Tag: #nextindiatimes #RahulGandhi #Amritsar

RELATED ARTICLE

close button