26 C
Lucknow
Friday, September 19, 2025

अब तानाशाह किम जोंग उन की बहन ने दक्षिण कोरिया को दी धमकी, कहा ये…

सियोल। उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग-उन (Kim Jong Un) की बहन किम यो जोंग (Kim Yo Jong) ने एक बार फिर दक्षिण कोरिया (South Korea) को चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि उसे दुष्प्रचार की ‘बड़ी कीमत’ चुकानी पड़ेगी। रिपोर्ट के मुताबिक, उत्तर कोरिया की सत्तारूढ़ वर्कर्स पार्टी की केंद्रीय समिति की उप विभाग निदेशक किम यो-जोंग (Kim Yo Jong) ने यह बात कही।

यह भी पढ़ें-उत्तर कोरिया ने सुबह-सुबह फिर दागी क्रूज मिसाइलें, बढ़ा तनाव

उन्होंने दक्षिण कोरिया (South Korea) पर सीमा से सटे इलाकों में राजनीतिक आंदोलन के पर्चे और गंदी चीजें गिराने का आरोप लगाया। दिए गए बयान में उन्होंने बेहद कड़े शब्दों का इस्तेमाल करते हुए कहा, ‘हम आरओके (South Korea का आधिकारिक नाम) के बदमाशों की शर्मनाक और गंदी हरकतों की कड़ी निंदा करते हैं। हमारी बार-बार की चेतावनियों को नजरअंदाज करते हुए उन्होंने एक बार फिर डीपीआरके विरोधी राजनीतिक और षड्यंत्रकारी आंदोलन को भड़काने की कोशिश की है।’

उन्होंने कहा, ‘ऐसा कोई घर मालिक नहीं होगा जो साफ-सुथरे आंगन में बिखरे ऐसे गंदे कचरे को देखकर गुस्सा न करे, ऐसी गंदगी जिसे कुत्ता भी छूना पसंद न करे।’ दरअसल, उत्तर कोरिया ने दक्षिण कोरियाई कार्यकर्ताओं द्वारा सीमा पार प्योंगयांग विरोधी प्रचार पर्चे और दक्षिण कोरियाई उपभोक्ता सामान ले जाने वाले गुब्बारे भेजने पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है।

किम यो जोंग (Kim Yo Jong) ने कहा कि उत्तर कोरियाई (South Korea) सुरक्षा बलों ने उन इलाकों की घेराबंदी कर दी है, जहां पर्चे मिले हैं और उन्हें नष्ट करने का काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा, धैर्य की भी एक सीमा होती है। सबसे घिनौने अभिशाप के खिलाफ डीपीआरके के लोगों का गुस्सा चरम पर है। अब इन बदमाशों को इसकी भारी कीमत चुकानी पड़ेगी।

Tag: #nextindiatimes #SouthKorea #KimYoJong

RELATED ARTICLE

close button