20.4 C
Lucknow
Thursday, November 21, 2024

उद्धव ठाकरे के हेलीकॉप्टर की फिर हुई तलाशी, भड़की शिवसेना यूबीटी

Print Friendly, PDF & Email

महाराष्ट्र। महाराष्ट्र (Maharashtra) के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) के हेलीकॉप्टर (helicopter) की एक बार फिर तलाशी ली गई है। उद्धव की पार्टी- शिवसेना (Shiv Sena) यूबीटी इस कार्रवाई को लेकर आक्रामक तेवर दिखा रही है। जानकारी के मुताबिक चुनाव प्रचार के सिलसिले में हेलीकॉप्टर से लातूर गए उद्धव के हेलीकॉप्टर के साथ-साथ उनके बैग की भी तलाशी ली गई।

यह भी पढ़ें-“BJP को ‘कुत्ता’ बनाने का समय आ गया”, महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष के बिगड़े बोल

शिवसेना (Shiv Sena) के आधिकारिक एक्स हैंडल पर कार्रवाई की वीडियो भी शेयर की गई है। शिवसेना (Shiv Sena) यूबीटी का आरोप है कि शिवसेना पर प्रतिशोध की भावना से कार्रवाई हो रही है, जबकि सत्ताधारी महायुति में शामिल दल (BJP-Shiv Sena-NCP) की तरफ से पैसे बांटने की घटना पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। चुनाव आयोग (Election Commission) ने कहा है कि कार्रवाई तय नियमों के मुताबिक होती है।

बता दें कि महाराष्ट्र (Maharashtra) में 20 नवंबर को मतदान होना है। इससे पहले सियासी आरोप-प्रत्यारोप जमकर हो रहे हैं। चुनाव आयोग (Election Commission) और भाजपा नीत केंद्र सरकार पर संविधान की अवहेलना करने का आरोप लगाते हुए शिवसेना (Shiv Sena) ने कहा, ‘डॉ. बाबा साहब द्वारा लिखे गए संविधान में हम सभी के लिए समान न्याय की बात कही गई है। लेकिन व्यवस्थाओं को अपने हाथ में लेकर और लोकतंत्र को रौंदकर राज करने वाले दिल्ली के लोगों ने हर स्तर पर उस संविधान की अवहेलना करने का फैसला किया है।’

शिवसेना (Shiv Sena) ने आरोप लगाया कि कुछ अधिकारियों ने उद्धव ठाकरे के सामान की जांच की। एक्स हैंडल पर शेयर वीडियो के साथ मराठी भाषा में लिखे ब्यौरे में शिवसेना ने कहा, ‘जो हुआ वह बहुत बढ़िया था। हालांकि, उन्हें टैक्स से क्यों डर लगता है? अब कमलाबाई और देशद्रोहियों के सामान की भी इसी तरह जांच होनी चाहिए! लोगों को समझना चाहिए कि बक्से कौन, कहां से और कैसे ले जा रहा है। चोर के अलावा संन्यासी को फांसी पर लटकाने की कोशिश कौन कर रहा है!’

Tag: #nextindiatimes #BJP #Maharashtra #UddhavThackeray

RELATED ARTICLE

close button