गाजा। इजरायली सेना (Israel) ने एक बार फिर गाजा (Gaza) पर भीषण बमबारी की है। इजरायली ने इस बार मध्य गाजा पट्टी में एक शरणार्थी शिविर (refugee camp) निशाना बनाते हुए बमबारी की। इस हमले करीब 25 लोग मारे गए और 30 से अधिक घायल हो गए। दक्षिणी गाजा पट्टी (Gaza) में विस्थापित लोगों के लिए लगाए गए एक तंबू पर हुए हमले में भी पांच लोग मारे गए और कई घायल हो गए।
यह भी पढ़ें-इजरायली सेना ने गाजा के अस्पताल व स्कूल पर किया हमला, 47 की मौत
एक रिपोर्ट के अनुसार सोमवार शाम को दक्षिणी गाजा पट्टी (Gaza) में खान यूनिस के पश्चिम में विस्थापित लोगों को आश्रय देने वाले एक तंबू को निशाना बनाकर इजरायली (Israel) बमबारी के दौरान करीब पांच लोग मारे गए और कई अन्य घायल हो गए। इसके अलावा अल-नुसेरत शरणार्थी शिविर में एक अन्य हमले में कम से कम 20 फिलिस्तीनी मारे गए और 30 से अधिक घायल हो गए।
उधर अल-अवदा अस्पताल ने हमले की पुष्टि की है और अस्पताल के अनुसार, पानी की टंकियों पर हमले के कारण कई हिस्सों में पानी की आपूर्ति बाधित हुई है। ड्रोन हमले में अस्पताल का प्रशासनिक भवन भी क्षतिग्रस्त हो गया। अस्पताल ने अंतरराष्ट्रीय संगठनों से स्वास्थ्य सुविधाओं की सुरक्षा की अपील की है क्योंकि गाजा पट्टी में फिलिस्तीनियों (Palestinians) के खिलाफ हमले जारी हैं। इस मामले पर अभी तक इजरायली सेना (Israel) ने कोई टिप्पणी नहीं की है।
7 अक्टूबर, 2023 को दक्षिणी इजरायल में हमास (Hamas) के हमले के जवाब में इजरायल (Israel) ने गाजा पट्टी में बड़े पैमाने पर अभियान शुरू किया है। इस हमले में करीब 1,200 लोग मारे गए थे और करीब 250 लोगों को बंधक बनाया गया था। गाजा में स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार, इजरायली हमलों में अब तक मरने वालों की संख्या 43,603 हो गई है।
Tag: #nextindiatimes #Israel #Hamas #Gaza