20.4 C
Lucknow
Thursday, November 21, 2024

वायनाड में आज प्रचार का आखिरी दिन, अनोखे अंदाज में दिखे राहुल-प्रियंका

Print Friendly, PDF & Email

वायनाड। वायनाड लोकसभा उपचुनाव के लिए कांग्रेस उम्मीदवार प्रियंका गांधी वाड्रा ने वायनाड (Wayanad) के सुल्तान बाथरी में रोड शो किया। इस दौरान लोकसभा नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) भी मौजूद रहे। वो वायनाड में प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) के लिए प्रचार कर रहे थे।

यह भी पढ़ें-‘जुड़ेंगे तो जीतेंगे’…CM योगी के बयान पर सपा ने लगाई होर्डिंग, गरमाई सियासत

प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) वायनाड (Wayanad) लोकसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव में अपनी किस्मत आजमा रही हैं। रोड शो के दौरान राहुल गांधी (Rahul Gandhi) आई लव वायनाड की टी शर्ट पहने नजर आए। राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कहा, आज जब मैं प्लेन में था तो मुझे एहसास हुआ कि कई सालों से मैंने राजनीति में ‘प्यार’ शब्द का इस्तेमाल नहीं किया था। वायनाड आने के बाद अचानक मैंने राजनीति में ‘प्यार’ शब्द का इस्तेमाल करना शुरू कर दिया।

वायनाड (Wayanad) में रोड शो के दौरान राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कहा, “वायनाड के लोगों ने मुझे इतना प्यार और स्नेह दिया कि मेरी राजनीति बदल गई। मुझे एहसास हुआ कि नफरत का मुकाबला करने का एकमात्र हथियार स्नेह है।” लेकिन यात्रा की शुरुआत में ही मैंने देखा कि मैं लोगों को गले लगा रहा था और लोग मुझे चूम रहे थे। मैं कह रहा था, मैं तुमसे प्यार करता हूं, वे कह रहे थे, हम तुमसे प्यार करते हैं।

उन्होंने आगे कहा कि वायनाड (Wayanad) के लोगों ने मुझे सिखाया कि राजनीति में इस शब्द का बहुत महत्वपूर्ण स्थान है। इसलिए आज मैंने ये टी-शर्ट पहनी है। आज वायनाड लोकसभा सीट पर उपचुनाव के प्रचार का आखिरी दिन है। वहीं कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डी.के. शिवकुमार ने वायनाड उपचुनाव को लेकर अपना बयान दिया है। उन्होंने कहा, “मैंने अभी वहां प्रचार किया है। यह एकतरफा चुनाव है। अलग-अलग राजनीतिक दलों के लोग भी चाहते हैं कि प्रियंका सांसद बनें।”

Tag: #nextindiatimes #Wayanad #RahulGandhi #PriyankaGandhi

RELATED ARTICLE

close button