हेल्थ डेस्क। सर्दियों (winter) के मौसम में हमेशा कुछ चटपटा और गर्म खाना खाने की इच्छा होती है और यह इच्छा हो भी क्यों न बाजार में इतनी तरह की सब्जियां (vegetables) मिलती हैं जिनसे कई तरह के व्यंजन बनाये जा सकते हैं और वह खाने में भी बेहद स्वादिष्ट लगते हैं। सर्दियों (winter) के मौसम में प्राकृतिक रुप से भी पाचन क्षमता (digestive capacity) बढ़ जाती है।
यह भी पढ़ें-सेहत के खजाने से भरपूर है चुकंदर, जानें इसके चौंकाने वाले फायदे
जिसके चलते भी भूख अधिक लगती है। लेकिन इससे वजन (weight) भी बढ़ने लगता है। इसलिए सर्दियों (winter) के मौसम में हमें ऐसी चीजों का सेवन करना चाहिए जिससें हमारी खाने की इच्छा की पूर्ति भी हो जाए, शरीर को सभी आवश्यक तत्व भी मिल जाए और वजन भी न बढ़े। वजन बढ़ने से बचाने के लिए हमें सबसे पहले ब्रेकफास्ट (breakfast) में ऐसी चीजों को शामिल करना चाहिए। जिनसे शरीर को विटामिन, प्रोटीन, मिनरल मिल जाएं।
आप चाहें तो सलाद का सेवन भी कर सकते हैं इसमें कम से कम दो-तीन रंग की सब्जियां शामिल करें। जिससे आप दिन भर ऊर्जावान बने रहें। इसके साथ नियमित व्यायाम भी वजन कम करने मदद करेगा। सर्दियों (winter) के मौसम में मिलने वाले फल जैसे आंवला, संतरा, अमरूद, कीवी, पपीते (papaya) आदि का सेवन भरपूर मात्रा में करें। इन्हें खाने से एक तरफ जहां आपका वजन (weight) नही बढ़ेगा। वहीं आपके चेहरे पर भी ग्लो आएगा।
सब्जियों (vegetables) में चार तरह की सब्जियां होती हैं- पीली, लाल, सफेद और हरी। यह अलग-अलग रंग की सब्जियां (vegetables) शरीर को अलग-अलग विटामिन और मिनरल प्रदान करेंगी। डाइट में हरी सब्जियों को 60 प्रतिशत और बाकी सब्जियां को 40 प्रतिशत शामिल करें। सप्ताह में दो बार अंकुरित अनाज खाएं। इनसे आपकी मांसपेशियां मजबूत होगी। साथ ही दिन भर में कम से कम आठ गिलास पानी भी जरूर पीयें। सर्दियों (winter) में शारीरिक गतिविधियां कम करने से भी वजन बढ़ने लगता है। इसलिए व्यायाम भी जरूर करें।
Tag: #nextindiatimes #winter #weight #health